Mumbai , 20 सितंबर . Actor मनोज बाजपेयी की मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को रिलीज हुए Saturday को 6 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर Actor ने सीरीज से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं.
साथ ही मनोज ने तीसरे सीजन को लेकर भी एक महत्वपूर्ण अपडेट फैंस के साथ साझा की. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता Actor मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर शो के पहले भाग की कई तस्वीरें साझा की हैं. इन्हें शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा: “द फैमिली मैन सीजन 1 को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं और यह एक कल्ट क्लासिक बन गया है. सीजन 3 का क्या? बस समझ लो ऑपरेशन जारी है.”
इस सीरीज का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था. यह एक स्पाई एक्शन-थ्रिलर स्ट्रीमिंग वेब सीरीज है. इसके निर्माता राज और डीके हैं. सीरीज में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का रोल प्ले किया है, जो एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति हैं और राष्ट्रीय जांच एजेंसी में काम करते हैं. वह इसमें थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (टीएएससी) के एक खुफिया एजेंट के रूप में लोगों को बहुत पसंद आए.
पहले सीजन में प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, शारिब हाशमी, दलीप ताहिल, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी जैसे सितारे दिखाई दिए. Actress सामंथा रुथ प्रभु को इस सीरीज के दूसरे सीजन में खलनायक की भूमिका में काफी पसंद किया गया.
दूसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी टीएएससी छोड़कर परिवार के साथ रहने लगते हैं, लेकिन जैसे ही देश पर खतरा मंडराने लगता है, तो वह नौकरी छोड़ फिर से फोर्स में चले जाते हैं. अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को है. बताया जा रहा है कि इसे इस साल अक्टूबर के अंत तक रिलीज किया जा सकता है. तीसरे सीजन में जयदीप अहलावत खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे.
मनोज बाजपेयी को पिछली बार फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में देखा गया था. इसमें वे लीड रोल में थे. फिल्म में जिम सर्भ, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और भालचंद्र कदम जैसे कलाकार भी अहम किरदार में दिखाई दिए.
इसी के साथ ही उनकी फिल्म ‘जुगनुमा’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को राम रेड्डी ने डायरेक्ट किया है.
–
जेपी/एएस
You may also like
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा