अगली ख़बर
Newszop

लोकसभा चुनाव की तरह बिहार में भी फेल होंगे एनडीए के दावे, बनेगी महागठबंधन की सरकार: प्रमोद तिवारी

Send Push

New Delhi, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि इस बार एनडीए को चुनाव में हार का सामना करना होगा. एनडीए 100 सीटों तक ही सिमट कर रह जाएगी.

बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को होने वाली वोटिंग पर कहा कि जो चिंता की रेखाएं एनडीए के नेताओं के चेहरे पर और अमित शाह की रणनीति में दिखाई दे रही हैं, उससे साफ है कि पहले राउंड में एनडीए साफ है.

से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि महागठबंधन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अच्छे-खासे बहुमत के साथ पहले राउंड में सीटें जीतने जा रहा है. मुझे पूरा भरोसा है इस बार भाजपा ने जिस तरह नीतीश कुमार को नजरअंदाज कर सिंगल इंजन की Government चलाई, ऐसे में पूरे चुनाव में 100 की संख्या पार करना भी एनडीए के लिए मुश्किल होगा.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि देखें, जब से वे आए हैं, जब ये राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, गृहमंत्री हैं, आप इनके चुनाव के पहले के सारे आंकड़े देख लें, ये जो भविष्यवाणी चुनाव की संख्या की करते हैं, आज तक कभी सच साबित नहीं हुई.

भाजपा पर तंज कसते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि देशवासियों को वो नारा याद है, ‘अबकी बार 400 पार’, अमित शाह पीएम मोदी का नारा लगाते थे. Lok Sabha चुनाव में क्या हुआ? 400 पार तो हुआ नहीं बल्कि घटके 240 पर आ गए. उसी तरीके से वह बिहार में जो कुछ कहें, लगभग वही प्रतिशत कर लीजिए. वो कह रहे हैं न 160 तो आप देख लेना 80-90 के आसपास आएंगे.

कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है अगली Government महागठबंधन की होगी. महागठबंधन युवाओं के रोजगार की बात कर रही है और जो वादे घोषणा पत्र में किए गए हैं, उन्हें Government बनने के बाद पूरा किया जाएगा.

डीकेएम/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें