अगली ख़बर
Newszop

'बिग बॉस 19' : अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट को दी चेतावनी, कहा 'परवरिश पर मत जाओ'

Send Push

Mumbai , 1 अक्टूबर . रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिलेगी. इसके प्रोमो में इसकी झलक देखने को मिली है.

मेकर्स ने अपने social media अकाउंट पर इसे शेयर किया है. इसमें बिग बॉस सभी लोगों को असेंबली हॉल में आने को कहते हैं. इसके बाद वो घर की कप्तान फरहाना को सभी कंटेस्टेंट की घर में रहने की काबिलियत को रैंक करने को कहते हैं.

कंटेस्टेंट गौरव खन्ना के बारे में बात करते हुए फरहाना ने कहा, “जीके, अपने शब्दों को जुबान पर लाएं जो भी आप सोचते हों.”

फिर उन्होंने मृदुल के बारे में बात की और कहा, “मृदुल का इस घर में आने का मकसद है कुछ किए बगैर ही आगे बढ़ जाना.”

लेकिन जब उन्होंने अशनूर के बारे में अपनी राय दी, तो दोनों में तीखी बहस हो गई. फरहाना ने कहा, “अशनूर, तुम सबसे ज्यादा पाखंडी हो.”

इस पर अशनूर ने जवाब दिया, “पाखंडी आप हैं, मैं नहीं.”

फिर फरहाना कहती हैं, “मेरी परवरिश आपकी तरह नहीं है.” फिर गुस्से में अशनूर फरहाना को चेतावनी देते हुए कहती हैं, “परवरिश पर तो जाओ ही मत…”

इसके बाद फरहाना उन्हें नकली कहती हैं. इसके जवाब में अशनूर कहती हैं कि उन्हें पता है कि वो नकली नहीं हैं और वह अपने इस फैसले के साथ खड़ी हैं.

यह बहस कितनी आगे जाती है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. वहीं दूसरी तरफ social media पर लोग कह रहे हैं कि फरहाना जानबूझकर उनसे लड़ रही हैं ताकि शो से अशनूर कौर को बाहर किया जा सके. इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं.

बता दें कि ‘बिग बॉस’ के घर से आवेज दरबार बाहर हो गए. उन्हें सबसे कम वोट मिले. उनके शो से बाहर निकलने के बाद ‘बिग बॉस’ के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी ही रह गए हैं.

जेपी/जीकेटी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें