Patna, 10 नवंबर . Gujarat एटीएस द्वारा तीन आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश में हमेशा से एक परंपरा रही है. आतंकवाद से लड़ाई धर्म और जाति से ऊपर उठकर की जाती है. उन्होंने कहा कि अगर Gujarat एटीएस ने ठोस सबूतों के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया है, तो यह काबिले तारीफ है.
नीरज कुमार ने से कहा, “ऐसे लोगों पर कार्रवाई पूरी सच्चाई और सबूत के साथ तय समय सीमा में होनी चाहिए. मामला केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसकी जांच अंतिम नतीजे तक पहुंचनी चाहिए. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और उससे निPatna पूरे देश की साझा जिम्मेदारी है.”
उन्होंने आगे कहा कि आज जब देश सुरक्षा के प्रति सजग है, तब किसी भी साजिश को पनपने नहीं देना चाहिए. कानून अपना काम करेगा, लेकिन हमें समाज में शांति और एकता बनाए रखने के लिए भी एकजुट रहना होगा.
नीरज कुमार ने आरएसएस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आरएसएस खुद को एक सांस्कृतिक संगठन बताता है और स्वाभाविक रूप से वह राष्ट्रीय नीतियों में अपनी भूमिका निभाता है, न कि Political नीतियों में. देश के किसी भी संगठन को अपने विचार देने का अधिकार है और यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हर संस्था अपनी राय रख सकती है.”
उनका कहना था कि किसी भी संगठन के सुझावों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए, क्योंकि नीति निर्माण में विभिन्न विचारों का होना देश की ताकत है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा, “आडवाणी ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लगातार अपनी भूमिका निभाई. हर व्यक्ति की अपनी-अपनी भूमिका होती है. अटल जी की भूमिका रही, आडवाणी जी की रही और पंडित नेहरू और महात्मा गांधी की भी अपनी ऐतिहासिक भूमिकाएं रहीं.”
उन्होंने आगे कहा कि यह इतिहासकारों का काम है कि वे इन भूमिकाओं का मूल्यांकन करें, लेकिन एक Political कार्यकर्ता के तौर पर हमें यह देखना चाहिए कि जिनके अंदर अच्छाई है, उसे अपनाया जाए.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like

कल बंद रहेगी चांदनी चौक मार्केट, लाल किले के पास धमाके से दहशत में दिल्ली

दिल्ली धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई, नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा कड़ी

11 नवंबर को बन रहा है महा-शुभ योग! इन 5 राशियों को मिलेगा बजरंगबली और शनिदेव का डबल आशीर्वाद

विंध्य को मिली 'विकास की उड़ान': रीवा-दिल्ली हवाई सेवा शुरू, अब सिर्फ दो घंटे में राजधानी, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बूस्टर डोज़

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, सेक्टर-18 से लेकर मेट्रो स्टेशन तक सघन चेकिंग




