Patna, 8 नवंबर . Union Minister चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि एनडीए 160 से अधिक सीट जीतकर Government बनाएगा. चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण में हुई दमदार वोटिंग इसी ओर इशारा कर रही है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए दावा किया है पहले चरण के रुझान साफ तौर पर इशारा कर रहे हैं कि एनडीए Government बना रही है. हम अपने सभी उम्मीदवारों से फीडबैक ले रहे हैं और उस आधार पर कह रहे हैं कि एनडीए Government बना रही है, इसमें कोई शक नहीं है.
चिराग ने दावा किया है कि एनडीए बिहार में 175 से अधिक सीटें जीतकर Government बनाएगी. उन्होंने कहा कि मेरा यह भी मानना है कि दूसरे चरण के मतदान के बाद अगर हम 2010 के रिकॉर्ड को भी पार कर जाएं, तो भी कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के लोगों से प्रेम करते हैं. उनके बार-बार बिहार आने और प्रदेशवासियों को सौगात देने से जनता में डबल इंजन Government के प्रति विश्वास बढ़ा है.
राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनाव हार रहे हैं, उन्हें हार का अनुभव है. इस अनुभव से ही वह चुनाव हारने से पहले बहाने तैयार कर लेते हैं. इस बार भी एसआईआर का बहाना बनाया, लेकिन जनता ने मतदान कर जवाब दिया है.
चिराग ने कहा कि पहले यह लोग ईवीएम को दोष देते थे. अब नया बहाना एसआईआर का लेकर आए हैं, लेकिन यह मुद्दा कुछ साल चलेगा. इसके बाद राहुल गांधी कुछ और बहाना लेकर आएंगे.
उन्होंने कहा कि एसआईआर जरूरी था और वोटर लिस्ट से उन लोगों के नाम काटे गए जो अवैध थे. वैध मतदाताओं ने पहले चरण में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
चिराग ने पूछा कि अगर वैध मतदाताओं के वोट काटे जाते तो Political दलों की ओर से आपत्ति जताई जाती, लेकिन कोई आपत्ति नहीं जताई गई. इससे साफ है कि एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी ने सिर्फ झूठ बोला.
तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ भावी Chief Minister ही रहेंगे, इससे ज्यादा कुछ नहीं बन पाएंगे.
राजद के social media पोस्ट को लेकर मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएं. अगर ऐसा हो रहा है तो बिल्कुल गलत है और ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. अगर cctv कैमरे काम नहीं कर रहे हैं तो हमें इसकी चिंता उनसे ज्यादा है, क्योंकि हम ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले लोग हैं. ये तो 90 के दशक में बूथ लूटते थे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

कूडो में MP का स्वर्णिम इतिहास! सूरत में 301 पदक जीतकर मध्य प्रदेश टीम ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Rapido Bike Driver: भैया आप क्या कर रहे हैं... महिला के साथ गंदी हरकत करने वाले रैपिडो चालक को पुलिस ने सिखाया सबक, मामला दर्ज

Cancer Symptoms:ˈ सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज﹒

बिना हेलमेट स्कूटी चलाई तो कटा 20 लाख का चालान? जानें पूरा मामला

डीजीपी नलिन प्रभात ने आतंकवाद-रोधी अभियानों की समीक्षा के लिए दक्षिण कश्मीर का किया दौरा




