Patna, 14 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर एनडीए और इंडिया ब्लॉक गठबंधन के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने में देरी पर नाराजगी जताई है. सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, लेकिन लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बंधक बना लिया गया है.
अब तक केवल 40 नामांकन दाखिल हुए हैं. इससे ज्यादा तो मुखिया के चुनाव में नामांकन दाखिल होते हैं और चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में जोश देखने को मिलता है.
से बातचीत में राजद सांसद ने बिहार में गठबंधनों की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा Political गठबंधन सामूहिक विफलता को दर्शाते हैं. राज्य में चुनावी प्रक्रिया प्रभावी रूप से ठप हो गई है. 121 निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य से कम नामांकन हुए हैं. यह दिखाता है कि गठबंधन प्रतिनिधि उम्मीदवारों के चयन में विफल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एनडीए के लिए नहीं बल्कि मेरे लिए भी है, जिस पार्टी से मैं आता हूं. उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक की ओर से सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तय नहीं करेंगे कि कौन सीएम फेस होगा. यह बिहार की जनता तय करेगी कि अगला Chief Minister कौन होगा.
Chief Minister नीतीश कुमार के आवास के बाहर टिकट की मांग को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल के हंगामे पर राजद सांसद ने कहा कि चुनाव के समय हर दल के शीर्ष नेतृत्व के आवास पर ऐसा नजारा आम है. इसमें परेशानी की क्या बात है? जो चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं लड़ना चाहते, उन्हें स्पष्ट कर देना चाहिए.
भाजपा के पश्चिम बंगाल में ‘औरंगजेब की Government’ वाले बयान पर सुधाकर सिंह ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में औरंगजेब की Government है, तो देश में भी औरंगजेब की Government है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक की ओर से सीट बंटवारे का फॉर्मूला नहीं निकल पाया है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
'योगी मॉडल' से बदला उद्योग जगत का नक्शा, 2024-25 में रिकॉर्ड 4,000 नई फैक्ट्रियां स्थापित
बिहार चुनाव : भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
SL W vs NZ W: महिला विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी, श्रीलंका की नीलाक्षी डिसिल्वा ने मचाई बल्ले से तबाही
पंजाब : रोडवेज कर्मचारियों ने 'किलोमीटर बस योजना' के विरोध में हाईवे किया जाम, यात्रियों को परेशानी
Amit Shah At NSG's 41st Raising Day Celebrations : आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की दहाड़