हांगकांग, 20 अक्टूबर (Indias News). हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर Monday तड़के एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब Dubai से आया एमिरेट्स एयरलाइंस का मालवाहक विमान (ईके9788) उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि विमान के चालक दल के चारों सदस्य सुरक्षित हैं.
हवाई अड्डा अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक दल को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
रनवे पर फिसलकर ग्राउंड वाहन से टकराया विमान
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 3:50 बजे हुआ, जब विमान उत्तरी रनवे पर उतरते समय फिसल गया और एक ग्राउंड सर्विस वाहन से टकरा गया. टक्कर के बाद विमान समुद्र में पलट गया, जिससे ग्राउंड स्टाफ को भारी नुकसान हुआ.
Police रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में ग्राउंड वाहन में सवार दो लोगों को समुद्र से बाहर निकाला गया. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने सुबह 6:26 बजे नॉर्थ लांताऊ अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों की उम्र क्रमशः 30 और 41 वर्ष बताई गई है.
रनवे बंद, 12 कार्गो उड़ानें रद्द
हादसे के बाद उत्तरी रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 12 कार्गो उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जिनमें तेल अवीव की चैलेंज एयरलाइंस की 5C852, एंकरेज और लॉस एंजिल्स से एटलस एयर की 5Y8902, और दोहा से एयरब्रिज कार्गो की RU8409 शामिल हैं.
हालांकि अधिकारियों ने बताया कि यात्री उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि मध्य और दक्षिणी रनवे सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं.
अधिकारियों ने जताया दुख, जांच शुरू
हांगकांग नागरिक उड्डयन विभाग ने घटना पर गहरी चिंता जताई है और कहा है कि हादसे की पूर्ण जांच वायु दुर्घटना जांच प्राधिकरण द्वारा की जाएगी. वहीं, परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने दो ग्राउंड स्टाफ सदस्यों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “उड़ान सुरक्षा सर्वोपरि है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जाएगी.”
हांगकांग एयरपोर्ट प्राधिकरण ने बताया कि सुबह 10 बजे आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
You may also like
मोहनिया विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने भरा नामांकन, बोलीं- इस बार जनता बदलेगी सरकार
वाराणसी में फूल विक्रेताओं के चेहरे पर लौटी मुस्कान, लाखों का हुआ कारोबार
मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या की निषाद बस्ती में मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाइयां और उपहार
Health Tips : प्रोटीन खाने के बावजूद वजन क्यों बढ़ रहा है, ये आम गलती कर देते हैं लोग
NZ vs ENG: फिल साल्ट और हैरी ब्रूक के बल्ले का आतंक, क्राइस्टचर्च के मैदान पर बना डाला सबसे बड़ा स्कोर