New Delhi, 9 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Saturday को राष्ट्रीय राजधानी में 7 लोक कल्याण मार्ग (एलकेएम) आवास पर स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. अच्छी खासी तादाद में जुटे छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई को रक्षा सूत्र से भर दिया. प्रधानमंत्री ने इस पर्व की खुशियां देशवासियों संग एक वीडियो क्लिप के माध्यम से शेयर की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बेहद खास रक्षाबंधन समारोह की झलकियां. हमारी नारी शक्ति के निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए उनका आभार.”
पीएम मोदी के साथ स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए. पीएम मोदी ने सबसे पहले बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उसके बाद बच्चों से बातचीत का सिलसिला शुरू किया.
इस दौरान एक बच्ची ने कहा, “आज मिला देश के नेता से सम्मान, रक्षा का धागा, विश्वास का शोर, दिल से निकलता है बस एक ही शोर, जय हिंद.”
वहीं दूसरी बच्ची ने कहा कि हमें भी प्रधानमंत्री बनना है, जिस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराकर कहा, “अच्छा, आपको देश का प्रधानमंत्री बनना है!”
एक स्कूली छात्रा के गीत ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. उसने पीएम को मातृभूमि का चंदन बताया. गीत कुछ यूं था- “मातृभूमि करती अभिनंदन, भारत माता के आप हो चंदन, नई सोच नई राह दिखाई, आशा की है किरण जगाई.”
भारतीय सेना के सफल सैन्य अभियान का भी जिक्र किया गया. एक बच्ची ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इसके जरिए भारत का शौर्य दिखाया है और हमें देश के सैनिकों पर गर्व है.
पीएम मोदी ने यूं तो सभी बच्चों को सराहा लेकिन एक बच्ची की कोशिशों को दाद देने से खुद को रोक नहीं पाए. दरअसल, उस छात्रा ने सभी सरकारी योजनाओं को गीतों में पिरोकर प्रस्तुति दी.
बाद में, अपने अनुभव को साझा करते हुए एक बच्ची ने कहा कि जब मैं पीएम मोदी से बात कर रही थी, तो लग रहा था कि मैं किसी अपने बड़े से बात कर रही हूं, कोई ऐसा जिन्हें मैं बहुत समय से जानती हूं.
एक बच्ची ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि वो हम लोगों के लिए सबसे बड़ा रक्षा कवच है. मेरी मिलने की लंबे समय से हार्दिक इच्छा थी, जो आज पूरी हो गई.
–
एकेएस/केआर
The post पीएम मोदी की कलाई पर स्कूली बच्चों ने बांधा रक्षा सूत्र, छात्रा बोली- आप मातृभूमि का चंदन appeared first on indias news.
You may also like
सूर्य देव के आशीर्वाद से आजन इन राशियों के नौकरी-पेशा और व्यापार में होगी जबरदस्त वृद्धि, जाने किन्हें लेनदेन में बरतनी होगी सावधानी
PM Modi Karnataka Visit: 3 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन, पीएम मोदी आज करेंगे कर्नाटक का दौरा
मॉर्निंग की ताजा खबर, 10 अगस्त: जगदीप धनखड़ 'लापता', ट्रंप को मिली चेतावनी, पाकिस्तान को लेकर सबसे बड़ा खुलासा... पढ़ें अपडेट्स
CM देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए खुलेंगे 10 बचत समूह मॉल
आज भगवान ससुरी की कृपा से इन 5 राशियों को धन, प्रेम और करियर में मिलेगा चौतरफा लाभ, एक क्लिक में पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल