रांची, 8 अक्टूबर . Jharkhand भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने Wednesday को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोरेन Government पर स्वास्थ्य विभाग में 50 करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले का गंभीर आरोप लगाया.
प्रतुल शाहदेव ने दावा किया कि Government बिहार की एक ब्लैकलिस्टेड और डीबार कंपनी को टेंडर दिलाने की साजिश रच रही है, जिसमें सभी नियम-कानूनों को ताक पर रखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस घोटाले की तैयारी से साफ जाहिर होता है कि Jharkhand Government में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है.
शाहदेव ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग में लगभग 50 करोड़ रुपए का टेंडर घोटाला हो रहा है. इसके लिए बिहार की एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने की पूरी साजिश रची जा रही है. सारे नियम-कानूनों को धता बताकर यह काम किया जा रहा है, ताकि वह कंपनी टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने वाली एकमात्र कंपनी बने.”
उन्होंने इस मुद्दे को लेकर हेमंत सोरेन Government की मंशा पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह न केवल राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग है, बल्कि स्थानीय युवाओं के हितों के भी खिलाफ है.
भाजपा प्रवक्ता ने Chief Minister हेमंत सोरेन के एक पुराने वादे का जिक्र करते हुए कहा, “Chief Minister ने स्थानीय युवाओं को टेंडर प्रक्रिया में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि Jharkhand में निकलने वाले किसी भी टेंडर में 75 प्रतिशत भागीदारी Jharkhandी लोगों को मिलेगी. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के इस टेंडर के लिए ऐसी शर्तें तय की जा रही हैं कि बिहार की ब्लैकलिस्टेड कंपनी को ही फायदा पहुंचे.”
उन्होंने आगे खुलासा किया कि निविदा की राशि को 500 गुना तक बढ़ा दिया गया है, जिससे कोई भी Jharkhandी कंपनी अहर्ता पूरी करने में सक्षम न रह सके. यह साफ साजिश है कि स्थानीय उद्योगपतियों और युवाओं को बाहर रखा जाए ताकि बाहरी ब्लैकमनी वाली कंपनी को फायदा हो. पिछले कुछ वर्षों में राज्य में कोयला, खनन, भूमि और अब स्वास्थ्य जैसे विभागों में लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं.
उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पहले ही अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं, जहां फंड रिलीज और उपयोग प्रमाण-पत्रों में गड़बड़ी पाई गई. उन्होंने मांग की कि इस टेंडर प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए.
उन्होंने कहा, “Jharkhandी जनता अब जाग चुकी है. जनता ऐसे घोटालों के खिलाफ भाजपा के साथ खड़ी होगी.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'
करियर के अंत तक टेस्ट में जडेजा 4,000 रन और 400 विकेट के आंकड़े को पार कर जाएंगे: पटेल
संत प्रेमानंद महाराज पूर्ण रूप से स्वस्थ, आश्रम ने अफवाहों का किया खंडन
मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, अश्विनी वैष्णव ने उत्तराखंड के रेल प्रस्तावों पर जताई सहमति
रोहित और विराट के संन्यास के बाद केएल राहुल पर है बड़ी जिम्मेदारी: पार्थिव पटेल