अगली ख़बर
Newszop

सूर्यकुमार ने सेना और पहलगाम पीड़ितों के नाम की मैच फीस, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने फैसले की सराहना की

Send Push

करनाल, 29 सितंबर . एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों को देने का ऐलान किया है. सूर्यकुमार के इस फैसले को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने सराहा है.

राजेश नरवाल ने पत्रकारों से कहा, “सूर्यकुमार यादव ने अपने मन की भावना को व्यक्त किया है. श्रद्धांजलि के तौर पर उन्होंने अपनी ओर से योगदान दिया है. यह बेहद सराहनीय कदम है.”

एशिया कप फाइनल में India ने Pakistan को 146 रन पर समेटने के बाद 19.4 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते जीत दर्ज की. इस पर खुशी जताते हुए राजेश नरवाल ने पत्रकारों से कहा, “हमारी टीम ने Pakistan के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शानदार खेल दिखाया. इसके लिए मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं.”

खिताब जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया. इस पर राजेश नरवाल ने कहा, “मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेना भारतीय खिलाड़ियों की खेल भावना से बड़ी राष्ट्र भावना और देश प्रेम को दर्शाता है. उन्होंने देशवासियों की भावनाओं और देश के आक्रोश को समझकर यह कदम उठाया है.”

उन्होंने कहा, “जैसे सैनिक युद्ध के मैदान में बदला लेते हैं, वैसे ही भारतीय खिलाड़ियों ने Pakistan को खेल के मैदान पर धूल चटाई है. खिलाड़ियों ने खेल भावना और देश प्रेम भावना दिखाई है.”

राजेश नरवाल ने कहा, “Pakistanी खिलाड़ियों से कोई विरोध नहीं है, लेकिन वह आतंकवादी देश की तरफ से खेल रहे हैं, इसलिए विरोध करना जरूरी था. Pakistanी खिलाड़ियों के साथ हाथ न मिलाकर India ने बड़ा संदेश दिया है. Pakistanी जनता सोचने को मजबूर है कि आखिर क्यों उनके खिलाड़ियों की इतनी बेइज्जती की गई? 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में मेरा बेटा शहीद हुआ. भारतीय खिलाड़ियों ने उन 26 परिवारों के प्रति एक संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने इस हमले में किसी अपने को खोया.”

आरएसजी/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें