New Delhi, 11 नवंबर . Bollywood एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल में एडमिट हैं, और देश के कोने-कोने से उनके लिए दुआ और ढेर सारा प्यार भेजा जा रहा है. हर कोई उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहा है. अब Bollywood एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की है.
दिव्या दत्ता ने social media पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एक तरफ Mumbai का ट्रैफिक और दूसरी तरफ सड़क किनारे पलती जिंदगी को दिखाया गया है. वीडियो में सड़क किनारे झुग्गियों में कुछ बच्चे बैटमिंटन खेल रहे हैं और दूसरी तरफ एक मां अपने बच्चे पर प्यार लुटा रही है.
वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए दिव्या ने धर्मेंद्र की फिल्म का ही गाना ‘पल-पल दिल के पास’ लगा रखा है. वीडियो के साथ दिव्या ने कैप्शन में लिखा, “Mumbai की आत्मा. एक तरफ ट्रैफिक जाम, भागती गाड़ियां और दूसरी तरफ बसी हुई सड़क. बैडमिंटन खेलते युवा, अपने बेटे को गले लगाती एक मां… और मैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “रेडियो पर आपका गाना बज रहा है और मैं और आप दोनों ही पंजाब के एक ही शहर साहनेवाल से हैं. उनकी फिल्में और फिल्मों के जरिए बनाया गया हमारा एक बंधन. वे हमारी जिंदगी में रचे-बसे हैं, हमारे बचपन के हीमैन, जल्दी ठीक हो जाओ धरमजी.”
इससे पहले दिव्या दत्ता उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची थी और वहां उन्होंने विशेष पूजा-अनुष्ठान भी किया था. एक्ट्रेस भस्म आरती का हिस्सा रही थी और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिव्या दत्ता 47 साल की हो चुकी हैं और आज भी सिंगल हैं. एक्ट्रेस की शादी को लेकर विचार काफी अलग हैं.
दिव्या का मानना है कि शादी करने के लिए एक समझदार पार्टनर की जरूरत है और अगर उनकी जिंदगी में एक अच्छा जीवनसाथी आता है, तो वे शादी के बारे में जरूरी सोचेंगी, लेकिन किसी खराब रिश्ते में जाने से अच्छा है कि आप खुद अपनी जिंदगी को बेहतर बनाएं.
–
पीएस/एबीएम
You may also like

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, इस्लामाबाद धमाके पर प्रतिक्रिया

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

फिल्म HAQ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, पहले मंगलवार को कमाई में मामूली वृद्धि

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी




