टोक्यो, 10 नवंबर . जापान में लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. Sunday को 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद फिर से 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि Monday को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:23 बजे (07:23 जीएमटी) पूर्वोत्तर जापान के सानरिकु तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया.
भूकंप का केंद्र लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था. हालांकि समुद्र के स्तर में मामूली बदलाव हो सकता है, लेकिन जेएमए ने कहा कि सुनामी से कोई नुकसान होने का खतरा नहीं है.
तोहोकू क्षेत्र में कई स्थानों पर भूकंप की तीव्रता जापान के 7 भूकंपीय पैमाने पर 3 दर्ज की गई. किसी के घायल होने या किसी नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इससे पहले Sunday शाम पांच बजकर तीन मिनट पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था और इवाते प्रांत में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया. जापानी मीडिया के अनुसार, इवाते प्रांत के ओफुनाटो शहर में तटीय क्षेत्रों के 2,825 घरों को खाली करने का आदेश दिया गया. इसके साथ ही इन घरों में रहने वाले 6138 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश जारी किया.
वहीं जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, शाम 5:39 बजे इवाते के ओफुनाटो बंदरगाह में 10 सेंटीमीटर की सुनामी देखी गई. शाम 5:12 बजे इवाते के तट से 70 किलोमीटर दूर एक कमजोर सुनामी देखी गई.
जापान में सुनामी संबंधी चेतावनी में 1 मीटर तक की लहरों की आशंका है. इसके अलावा, मोरियोका शहर और इवाते के याहाबा कस्बे के साथ-साथ पड़ोसी मियागी प्रान्त के वाकुया कस्बे में इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई.
पूर्वी जापान रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तोहोकू शिंकानसेन में कुछ समय के लिए बिजली नहीं रहेगी. इसकी वजह से सेंडाइ और शिन-आओमोरी स्टेशनों के बीच परिचालन स्थगित कर दिया गया है.
–
केके/डीएससी
You may also like

बिहार: भागलपुर में अंतिम दिन के प्रचार में नेहा शर्मा ने दिखाया जलवा, रोड शो में पिता अजीत शर्मा के लिए मांगे वोट

विंध्यवासिनी धाम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, हाई अलर्ट पर पुलिस

वर्ल्ड कप जीतते ही ऋचा घोष के नाम पर बनाया जाएगा स्टेडियम, बंगाल के इस शहर को मिला खास तोहफा

क्या यह आतंकवादी हमला था? दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब

Bomb Blast in Delhi: दिल्ली में i20 कार में विस्फोट, अमित शाह बोले हर संभावना की हो रही जांच




