New Delhi, 12 सितंबर . सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभापति का कार्यभार संभाला.
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने Friday को औपचारिक रूप से राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण किया. साथ ही एक्स पर सीपी राधाकृष्णन के पदभार ग्रहण करते हुए तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.
इससे पहले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा राष्ट्रपिता और उनके सत्य एवं अहिंसा के शाश्वत आदर्शों का सम्मान किया. उन्होंने सदैव अटल में पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राधाकृष्णन ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय के स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने किसान घाट पर पूर्व Prime Minister चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन किया.
साथ ही उन्होंने संसद भवन स्थित प्रेरणा स्थल पर महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने संसद भवन परिसर में एक पौधा भी लगाया और देश की समृद्ध विरासत एवं एक सतत भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने जगदीप धनखड़ की जगह ली है. धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उपराष्ट्रपति चुने जाने से पहले राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत थे.
सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण में Prime Minister Narendra Modi और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे.
–
डीकेपी/
You may also like
10 बजे पहली सैलरी,` 10:05 पर इस्तीफा, कर्मचारी की इस हरकत से कंपनी को आया चक्कर
पेशाब करते वक्त जलन` से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम
वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत नाजुक
ग्वालियर में चाची-भतीजे का अनोखा प्रेम प्रसंग: शादी का वादा और धोखा
Rajasthan High Court : पठान के बेशरम रंग गाने पर अब नहीं होगी कोई जांच, शाहरुख-दीपिका को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत