New Delhi, 25 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को बिहार के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत समस्तीपुर से की. इस दौरान उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिवार से मुलाकात की. इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने से खास बातचीत में कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक सम्मानित और सच्चे समाजवादी विचारधारा के नेता थे, जिनके सिद्धांत भाजपा की नीतियों से बिल्कुल अलग थे.
संदीप दीक्षित ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार के सम्मानित नेता थे, लेकिन आज वह जीवित नहीं हैं. वह समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के प्रतीक थे. वह समानता और सिद्धांतों की बात करते थे, जो भारतीय जनता पार्टी के बिल्कुल विपरीत है. कर्पूरी ठाकुर न तो वोट बैंक की राजनीति करते थे, न लोगों को ‘घुसपैठिया’ कहकर बांटते थे, और न ही धार्मिक परंपराओं का अंधानुकरण करते थे.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भाजपा आज कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादी नेताओं के नाम का Political इस्तेमाल कर रही है, जबकि उनकी नीतियों और विचारों से इसका कोई मेल नहीं है.
संदीप दीक्षित ने Prime Minister मोदी की आर्थिक और विदेश नीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने India की आर्थिक और विदेश नीति की नींव आत्मनिर्भरता पर रखी थी. यह अच्छी बात है कि मोदी Government अब उसी नीति का अनुसरण कर रही है, लेकिन इसमें पारदर्शिता की कमी दिख रही है.
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप कई बार यह दावा कर चुके हैं कि Prime Minister मोदी ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि India अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. इस पर अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. सवाल बना हुआ है कि क्या India ने वास्तव में ऐसा कोई आश्वासन दिया है या नहीं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

अमेरिका के खिलाफ वेनेजुएला ने तैनात किए भारत वाली 5000 Igla-S मिसाइलें, क्या ट्रंप के जहाजों को बना पाएगा कब्रगाह?

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ




