Bhopal , 1 अक्टूबर . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले में कथित तौर पर किडनी फेल होने से 6 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. घटना के बाद जिन दो कफ सिरपों (कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस) को शक के घेरे में लिया गया है, उनकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
Bhopal स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि जांच रिपोर्ट आने तक इन दोनों कफ सिरपों की बिक्री नहीं होगी. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि अभी तक इन दवाओं की सप्लाई Governmentी अस्पतालों में नहीं होती थी, लेकिन एहतियातन प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स पर भी कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस की बिक्री रोक दी गई है.
डॉ. शर्मा ने आगे बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि Bhopal में इन सिरप्स की पहले से बिक्री हो रही थी या नहीं. उन्होंने कहा, “कंपनी के प्रोडक्ट की सेल पर रोक लगाई गई है. पहले यह दवा यहां कितनी मात्रा में बिकी, इसकी भी जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.”
जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, Bhopal के Governmentी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर इन दोनों कफ सिरप्स की सप्लाई पहले से नहीं होती थी. इसके बावजूद सुरक्षा को देखते हुए विभाग ने शहरभर में रोक लगाने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में बीते दिनों कथित तौर पर इन कफ सिरप्स के सेवन के बाद 6 बच्चों की मौत हो गई थी. मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है और दवा कंपनियों पर सवाल उठ रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल कंपनी के इन दोनों उत्पादों पर सेल रोकने का आदेश जारी कर दिया है. जांच में यह पता लगाया जाएगा कि दवा की क्वालिटी, बैच नंबर और निर्माण प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई. जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी.
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
घर की तिजोरी में कैश रखने को` लेकर भी तय हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
राजस्थान में यहाँ मिट्टी का रावण बनाकर उसे पैरों तले रौंदते है लोग, जानिए 150 साल पुरानी इस परंपरा का रहस्य
एलन मस्क का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 500 अरब नेट वर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति! नंबर 2 की कुर्सी पर कौन?
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ।` उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
India Slams Pakistan: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान ने दिया ज्ञान, भारत ने इस तरह सुनाकर दिखाया आईना