Patna, 31 अक्टूबर . रफीगंज विधानसभा क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज नगर में पड़ता है. रफीगंज नगर की स्थापना 19वीं सदी में एक जमींदार रफीउद्दीन अहमद के द्वारा की गई थी.
रफीउद्दीन ने धवा नदी के किनारे बसी इस बस्ती को अनाज के गोदाम के रूप में स्थापित किया और एक व्यापारिक केंद्र के रूप में तब्दील कर दिया.
भारतीय रेलवे के उल्लेखों में यह नगर रफी का गंज के नाम से दर्ज है, और 1892 तक यह पूरी तरह से रफीगंज हो गया. चुनाव आयोग द्वारा 2024 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 387.58 वर्ग किमी के इस प्रखण्ड में रफीगंज की कुल आबादी 576805 है, जिसमें 303076 पुरुष और 273729 महिलाएं हैं.
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में हुई. यह औरंगाबाद Lok Sabha सीट के छह खंडों में से एक है. स्थापना के बाद से 17 विधानसभा चुनावों में यहां कांग्रेस ने 6 बार और राजद और जेडीयू ने तीन‑तीन बार जीत हासिल की तो वहीं जनता पार्टी ने दो बार तथा स्वतंत्र पार्टी, सीपीआई, और भारतीय जन संघ ने एक‑एक बार जीत दर्ज की.
बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार, रफीगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 339817 है, जिसमें से 178329 पुरुष मतदाता और 161488 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या शून्य है. आबादी के हिसाब से यहां मतदाताओं का अनुपात 0.59 है.
2020 में राजद के मोहम्मद निहालुद्दीन ने लोजपा‑समर्थित निर्दलीय प्रमोद कुमार सिंह को लगभग साढ़े नौ हजार वोट से हराया. जेडीयू के दो बार के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह आधे मतों पर सिमट गए. 2024 Lok Sabha में भी रफीगंज विधानसभा खंड पर राजद ने भाजपा पर 19 हजार से ज्यादा वोट की बढ़त बनाई.
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्याएं बेरोजगारी और पलायन हैं. इसके साथ ही सड़क, बिजली, पानी, कृषि-सिंचाई, शिक्षा, और स्वास्थ्य भी प्रमुख मुद्दे हैं. इस सीट से जदयू के प्रमोद कुमार सिंह का मुकाबला राजद के डॉ. गुलाम शाहिद से है.
–
एमएस/
You may also like

उन्हें आना ही होगा... आवारा कुत्तों के मामले में सचिवों की पेशी पर अड़ा सुप्रीम कोर्ट

चेन्नई एयरपोर्ट पर दुर्लभ बाली मैना लेकर पहुंचे तीन आरोपी हिरासत में, पक्षियों को वापस भेजा गया मलेशिया

Bank Holidays in November 2025: नवंबर 2025 में इतने दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी, देखिए पूरी लिस्ट

IND vs SA: शमी की वापसी, सरफराज-अर्शदीप की एंट्री, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

उत्तराखंड की प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद, इस साल 15,924 लोगों ने किया विश्व धरोहर का दीदार




