मुंबई, 1 मई . अभिनेत्री पूजा हेगड़े और सूर्या स्टारर एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पूजा के किरदार का नाम रुक्मिणी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने अपने किरदार की खूबियों पर रोशनी डाली. बताया कि वह मासूम है लेकिन बुद्धिमान भी.
इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए पूजा हेगड़े ने लिखा, “रुक्मिणी, प्योर सोल है. वह मासूम लेकिन बुद्धिमान है और अपनों के लिए हमेशा खड़ी रहती है. वह हर कदम पर उनके साथ रहती है. उसे गुस्सा आता है तो वह विनम्र भी है और विषम परिस्थितियों में भी पॉजिटिव बनी रहती है.”
पूजा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “‘रुक्कू’ बनना मेरे लिए अब तक के सबसे शानदार अनुभव में से एक रहा. मैं इसे अपने दिल का एक टुकड़ा कहती हूं. आज से वह उतनी ही आपकी है, जितनी वह मेरी है. रेट्रो टाइम.”
शेयर की गई तस्वीरों में रुक्मिणी की कई झलक सामने आई.
फिल्म के प्रमोशन में जुटीं पूजा हेगड़े ने इससे पहले अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी पहने नजर आईं.
तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “कोठरी से 70 साल पुरानी शानदार साड़ी… यह मुझे मेरी खूबसूरत अज्जी (दादी) की याद दिलाती है, जो कांजीवरम साड़ी में अपना पूरा दिन बिताती हैं, शादी के लिए तैयार होने से पहले घर में मल्लिगे (मोगरा) की ताजा खुशबू और पहली बारिश के बाद गीली मैंगलोर मिट्टी की खुशबू… इन सरल चीजों में सुंदरता है, ‘रेट्रो’.”
हरे और बैंगनी रंग की साड़ी के साथ अभिनेत्री बालों में गजरा लगाए और माथे पर बिंदी के साथ पोज देती नजर आईं.
‘रेट्रो’ में पूजा हेगड़े संग अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका में हैं. सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन-रोमांस ‘रेट्रो’ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. कार्तिक सब्बाराज के निर्देशन में बनी ‘रेट्रो’ में सूर्या एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं, वहीं पूजा हेगड़े उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का निधन, कवयित्री जिन्होंने राजस्थान से निकल कर देश की राजनीति में बनाई अहम जगह
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान राॅयल्स के सामने जीत के लिए रखा 218 रनों का लक्ष्य
होम फर्स्ट फाइनेंस को चौथी तिमाही में बड़ा प्रॉफिट, 25.4% की वार्षिक बढ़ोतरी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद महंगा हुआ केसर, 5 लाख रुपये किलो तक पहुंचा भाव!..
काले तिल के उपाय: धन, स्वास्थ्य और सुख के लिए प्रभावी तरीके