न्यूयॉर्क, 22 सितंबर . India के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने Monday को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र से पहले फिलीपींस की विदेश मंत्री थेरेसा लाजारो से मुलाकात की.
फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर की हाल ही में India की राजकीय यात्रा के बाद, दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में India और फिलीपींस के बीच सहयोग पर चर्चा की.
विदेश मंत्री ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की शुरुआत में फिलीपींस की विदेश मंत्री थेरेसा लाजारो से मिलकर खुशी हुई. हमने President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर की हालिया India यात्रा के दौरान हुई चर्चा को आगे बढ़ाया. साथ ही, संयुक्त राष्ट्र और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में हमारे सहयोग पर भी चर्चा की.”
लाजोरो ने भी एक्स पोस्ट में कहा कि उनकी यह मुलाकात Political, रक्षा और सुरक्षा, समुद्री क्षेत्र आदि के क्षेत्रों में सहयोग को सक्रिय रूप से विकसित करने के लिए रणनीतिक साझेदारों के रूप में हमारे दोनों देशों की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करती है.
इससे पहले, अगस्त की शुरुआत में फिलीपींस के President ने Prime Minister Narendra Modi के निमंत्रण पर India की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा की थी.
New Delhi के हैदराबाद हाउस में फिलीपींस के President मार्कोस जूनियर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में Prime Minister मोदी ने India और फिलीपींस के संबंधों की सराहना की और दोनों देशों को ‘अपनी पसंद से मित्र और नियति से साझेदार’ बताया.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि भले ही राजनयिक संबंध नए हों, लेकिन दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध प्राचीन काल से ही मौजूद हैं. उन्होंने फिलीपींस की रामायण ‘महाराडिया लावना’ को सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का ‘जीवंत प्रमाण’ बताया था.
President मार्कोस जूनियर ने फिलीपींस के चल रहे रक्षा आधुनिकीकरण की तेजी और क्षेत्र में India के स्वदेशी रक्षा उद्योग की बढ़ती क्षमताओं और भूमिका से संतुष्टि व्यक्त करते हुए, एक मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक के लिए India के साथ मिलकर काम करने की अपनी तत्परता भी जताई. ब्रह्मोस परियोजना इसका एक उदाहरण है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
कब्ज से छुटकारा पाने के 5 नेचुरल तरीके, जो पेट की जमी हुई गंदगी कर देंगे बाहर
IND VS PAK: हार्दिक बाहर, अभिषेक फिट, इंजरी के बाद फाइनल के लिए बदली हुई भारतीय टीम की प्लेइंग XI आयी सामने
job news 2025: आईआईटी मद्रास में निकली हैं विभिन्न पदों पर भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
Travel Tips: डांडिया कार्यक्रम के लिए त्रिशला फार्महाउस बनेगा बेहतर विकल्प, कम बजट में मिलेंगी कई सुविधाएं
Teacher Vacancy 2025: युवाओं को नवरात्रि का तोहफा! यहां टीचर की 13000 से ज्यादा भर्ती जल्द, मंत्री ने दी सूचना