कोलकाता, 20 सितंबर . अलगाववादी नेता यासीन मलिक के उस हलफनामे ने राजनीति में भूचाल ला दिया है, जिसमें उसने कहा है कि उसने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के कहने पर आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात की थी. इस खुलासे से कांग्रेस पर गंभीर सवाल उठे हैं. भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने से बातचीत में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस का उग्रवादी ताकतों से बहुत पहले से संबंध रहा है. इस देश में इतने बड़े पैमाने पर चरमपंथी गतिविधियां कांग्रेस की मदद के बिना कैसे हो सकती थीं? आज Prime Minister Narendra Modi की Government में आतंकवाद लगातार कमजोर हो रहा है. अब केवल कुछ ही जगहों पर ऐसी गतिविधियां शेष हैं. कांग्रेस के राज में जो हालात थे, वैसा अब संभव नहीं है.
सैम पित्रोदा की ओर से Pakistan के समर्थन में टिप्पणी किए जाने पर कांग्रेस ने बचाव करते हुए उन्हें बुद्धिजीवी करार दिया. इस पर राहुल सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के खिलाफ काम किया है और विपक्षी ताकत के रूप में कार्य किया है. यही कारण है कि कांग्रेस का लगातार पतन हो रहा है. भले ही कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा हो, लेकिन अब वह इतिहास का हिस्सा बनने की राह पर है.
भाजपा नेता सुब्रत पाठक के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेन-जी राहुल गांधी और अखिलेश यादव के घर में आग लगा देगी”, उस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने कहा कि हम आगजनी के पक्ष में नहीं हैं और न ही किसी का घर जलाना चाहते हैं. हमारा उद्देश्य है कि हम ऐसे लोगों को सबूतों के साथ जनता के सामने बेनकाब करें. राहुल गांधी के पास अब कुछ भी नहीं बचा है, जनता उन्हें समझ चुकी है. इसलिए भाजपा का संकल्प है कि हम उनका असली चेहरा देश के सामने लाएंगे.
–
पीएसके
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 सितंबर 2025 : आज सर्वपितृ अमावस्या, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
DA Hike 2025 :सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा 7% वेतन में होगी बढ़ोतरी!,
तैयार रहें, बिहार में आ रही “दरोगा” की बंपर भर्ती!,
सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान: युवाओं को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता!,
35 साल की मरियम ने 18 साल के 'उज्जवल' को फाँसा, धर्मांतरित कर बनाया 'रूहान'-निकाह कर रहने लगी साथ: गाजियाबाद में FIR दर्ज,