Mumbai , 28 सितंबर . Bollywood सिंगर लता मंगेशकर की जयंती पर Sunday को Bollywood Actor फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीजर रिलीज किया गया. टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ को पिरोया गया, इसके जरिए मेकर्स ने लता को श्रद्धांजलि दी है.
यह देशभक्ति गीत 1962 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों और बलिदानी योद्धाओं के लिए लिखा गया था. लता ने इस गाने से शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी.
120 बहादुर की कहानी भी चीन के साथ हुए India के एक युद्ध पर आधारित है. इसके दूसरे टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा है और फरहान अख्तर का किरदार अपनी सैन्य टुकड़ी को हजारों की संख्या में आए चीनी सैनिकों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है.
इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी (फरहान अख्तर) उनसे कहते हैं, “तुम सब किसान के बेटे हो, जिंदगीभर अपने बाप-दादाओं को लड़ते हुए देखा है, कभी सूखे से तो कभी बाढ़ से. जमीन के लिए लड़ना तुम सबके खून में है. यहां बात सिर्फ जमीन की नहीं, हमारी सरजमीन की है.”
फिल्म का नया टीजर सैनिकों की निडरता, हिम्मत और भाईचारे को खूबसूरती से पेश करता है.
यह फिल्म सन 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो निर्मित ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई ने किया है. फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
जेपी/वीसी
You may also like
जरा-सी लापरवाही ले लेगी जान, विश्व रेबीज दिवस पर विशेषज्ञों ने चेताया
गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदोए मंदिर के आसपास न उनको बेचने देंगे, न आने देंगेः साध्वी प्रज्ञा सिंह
हरदाः सड़क पर रखा मटेरियल बना सर दर्द
Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने का इनाम 21 करोड़ रुपये... एशिया कप जीत के बाद BCCI ने किया खिलाड़ियों को मालामाल
शिवपुरीः सेवा भारती के सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ