New Delhi, 30 अगस्त . स्टार क्रिकेटर जयंत यादव ने अगले घरेलू सत्र (2025-26) के लिए अपनी घरेलू टीम Haryana का साथ छोड़ दिया है. अगले सत्र में वह पुडुचेरी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
जयंत यादव को Haryana क्रिकेट एसोसिएशन ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है. जयंत ने 2011-12 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में Haryana के लिए पदार्पण किया था और वह उसी समय से टीम के साथ बने हुए थे.
Haryana के लिए पिछले रणजी सीजन में जयंत का प्रदर्शन शानदार रहा था. पिछले सीजन में 8 मैचों में जयंत ने 28 विकेट लिए थे.
Haryana के लिए 90 प्रथम श्रेणी मैचों की 145 पारियों में उन्होंने 265 विकेट लिए हैं. वहीं, 136 पारियों में 3 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2,924 रन भी उन्होंने बनाए हैं.
पुडुचेरी में जयंत Madhya Pradesh के ऑलराउंडर पुनीत दाते और Mumbai के विकेटकीपर सिद्धांत अधालराव के साथ तीन पेशेवर खिलाड़ियों में से एक के रूप में शामिल होंगे. यह भी समझा जाता है कि जयंत को पुडुचेरी ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे, Mumbai के बल्लेबाज अरमान जाफर के स्थान पर अनुबंधित किया है.
35 साल के जयंत यादव भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे खेल चुके हैं. 2022 में वह आखिरी बार भारतीय जर्सी में दिखे थे. टेस्ट में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 248 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 16 विकेट लिए हैं. भारतीय क्रिकेट में जयंत को उनकी क्षमता के मुताबिक मौके नहीं मिले. खासकर टेस्ट क्रिकेट में, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में पहले से स्थापित दो स्पिनर और निचले क्रम के शानदार बल्लेबाजों की वजह से राष्ट्रीय टीम में जयंत को पर्याप्त मौके नहीं मिले.
आईपीएल में जयंत गुजरात टाइटंस, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), Mumbai इंडियंस के साथ खेल चुके हैं. वहीं, काउंटी क्रिकेट में वह वार्विकशायर और मिडलसेक्स के लिए खेल चुके हैं.
–
पीएके/एएस
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल
उत्तर प्रदेश: बहराइच में मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार
महाराष्ट्र : प्रेम प्रसंग बनी मौत की वजह, 13 दिन बाद युवती का शव बरामद
मणिपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद हुए बीएसएफ कांस्टेबल के भाई को दी नौकरी