रांची, 21 सितंबर . Jharkhand भाजपा ने राज्य में स्वास्थ्य विभाग में टेंडरों के आवंटन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और पक्षपात का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रवक्ता अजय शाह ने Sunday को Jharkhand प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले एक वर्ष में राज्य के छह जिलों में स्वास्थ्य उपकरणों और दवाओं की सप्लाई के सारे टेंडर एक ही परिवार की कंपनियों को दिए गए. इतना ही नहीं, ये सभी कंपनियां एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं.
पार्टी प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे संबंधित दस्तावेज जारी करते हुए दावा किया कि यह एक बड़ा घोटाला है, जो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के संरक्षण में अंजाम दिया गया है.
भाजपा की ओर से जारी दस्तावेजों के अनुसार, पिछले एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग ने रांची, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला, बोकारो और देवघर जिलों में 11 टेंडर जारी किए. ये सभी टेंडर रांची के एक ही परिवार की तीन कंपनियों- हिंद इंफ्राटेक, India सप्लायर्स और ग्लोबल सप्लायर्स को दिए गए. इन तीनों कंपनियों का रजिस्ट्रेशन एक ही पते से हुआ है और इनमें से दो में एक ही व्यक्ति डायरेक्टर है.
अजय साह ने दस्तावेजों के आधार पर दावा किया कि इन सभी कंपनियों के डायरेक्टर खास धर्म के अनुयायी हैं. उन्होंने जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) पोर्टल के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि यदि एक ही व्यक्ति अलग-अलग कंपनियों के जरिए बोली लगाता है तो उसकी बिड तकनीकी रूप से अयोग्य मानी जाती है. इसके बावजूद इन कंपनियों को योग्य घोषित कर न सिर्फ वर्क ऑर्डर जारी किया गया, बल्कि भुगतान तक कर दिया गया.
उन्होंने इसे ‘सुनियोजित लूट’ करार दिया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इतनी बड़ी अनियमितता स्वास्थ्य मंत्री की जानकारी और संरक्षण के बिना संभव नहीं हो सकती. उनके अनुसार, विभाग में टेंडर प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसमें ‘धार्मिक तुष्टीकरण’ की झलक साफ दिखाई देती है.
उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस पार्टी एक ओर संविधान की रक्षा की बात करती है, वहीं उसकी Government में एक ही समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. रिम्स-2 परियोजना की चर्चा भी केवल नए ठेकों के जरिए आर्थिक लाभ उठाने के उद्देश्य से हो रही है, न कि राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यदि Government इस मामले में चुप्पी साधे रहती है, तो इसे घोटाले में सीधी संलिप्तता माना जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि पार्टी इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाएगी और जनता को सच्चाई से अवगत कराएगी.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
Mughal Haram: अकबर के हरम में होती थी पांच हजार औरते, दूसरे मर्दों से बनाती थी संबंध
रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर रिलीज, नवरात्रि पर 'ऐगिरी नंदिनी' का मंत्र और हाथ में मंगलसूत्र
Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर 80% तक गिरे तो हलक में अटकी जान, फिर छू गया 20% का अपर सर्किट, क्यों हुआ ऐसा?
"अब पाकिस्तान रोएगा...क्यों अपने ही देश के खिलाड़ियों पर बरसे पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ? जाने वजह
LED बल्ब में छिपा है सीक्रेट` CCTV कैमरा! चोरों के लिए आफत, कीमत जानकर आप भी ले आएंगे घर….