हरिद्वार, 25 सितंबर . देशभर में GST दरों में कमी के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. केंद्र Government के इस फैसले से दवाइयों के दाम कम होने की उम्मीद है, जिससे मरीजों और मेडिकल स्टोर संचालकों दोनों को राहत मिली है.
उत्तराखंड के हरिद्वार के फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर संचालकों ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए Government के प्रति आभार जताया है.
स्थानीय फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार ने से बातचीत में कहा, “पहले कई जरूरी दवाइयों पर 12 प्रतिशत GST लगता था, जिसके कारण उनकी कीमतें अधिक थीं. अब Government ने ज्यादातर दवाइयों पर GST को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है, और गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर और हृदय रोग से संबंधित कुछ दवाइयों को पूरी तरह टैक्स-मुक्त कर दिया है. यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यह मरीजों और हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है. Government का यह कदम सराहनीय है.”
उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से न केवल मेडिकल स्टोर संचालकों को लाभ होगा, बल्कि आम मरीजों को भी सस्ती दवाइयां उपलब्ध होंगी.
हरिद्वार के स्थानीय निवासी और नियमित ग्राहक सुभाष चंद्र ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा, “पहले दवाइयों की कीमतें इतनी अधिक थीं कि कई बार पूरा कोर्स खरीदना मुश्किल हो जाता था. अब GST में छूट के बाद दवाइयां किफायती होंगी, जिससे हम जैसे सामान्य लोगों को इलाज कराने में आसानी होगी. टैक्स में छूट से दवाइयों की लागत कम होने पर मरीजों का इलाज का खर्च भी घटेगा, जिससे ज्यादा लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. यह आम लोगों के लिए बहुत बड़ा उपहार है.”
सुभाष ने Government के इस फैसले को मरीजों के लिए वरदान बताया और कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा फायदा होगा. GST में कमी से न केवल दवाइयों की कीमतें कम होंगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी बढ़ेगी.
आपको बता दें, इस महीने की शुरुआत में GST काउंसिल ने मेडिकल डिवाइस पर GST को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. Government के इस कदम से विशेष रूप से ग्रामीण और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को लाभ होगा.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
पंजाबः बाढ़ में जान गंवाने वाले 59 लोगों को विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि
सैफ अली खान ने घर पर चाकू हमले का अनुभव साझा किया
मजेदार जोक्स: मम्मी, दूध क्यों पीना चाहिए?
ट्रंप के फैसलों से नहीं पड़ेगा फर्क, भारत के पास मोदी जैसे मजबूत पीएम: नरेंद्र कश्यप
एनडीए सरकार लगातार महिलाओं के साथ खड़ी है : अरुण भारती