कैमूर, 8 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi के ‘कट्टा Government’ वाले बयान पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने Prime Minister के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है, वह बिल्कुल सही कहा है.
कुशवाहा ने से कहा, “Prime Minister मोदी ने सच्चाई कही है. जब राजद की Government बिहार में थी, तब पूरा राज्य अपराध और आतंक के साए में जी रहा था. उस दौर में कट्टे की भाषा बोलने वाले लोग सत्ता के करीब थे. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी, स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती थी और विकास के सारे काम ठप पड़े थे.”
उन्होंने आगे कहा कि उस समय आम लोग भय के माहौल में जीते थे. गांव-गांव में भय का वातावरण था. शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे. व्यापार ठप था, उद्योग नहीं थे और नौजवानों को रोजगार के लिए राज्य छोड़ना पड़ता था. बिहार का विकास पूरी तरह रुक गया था.
आरएलएसपी प्रमुख ने कहा कि Prime Minister मोदी ने जिस ‘कट्टा Government’ की बात की है, वह किसी कल्पना पर नहीं, बल्कि बिहार के जंगलराज के काले दौर की सच्चाई पर आधारित है. हम सबने वह समय देखा है जब बिहार की साख देशभर में खराब हो गई थी. अपराधियों का दबदबा था और Police-प्रशासन लाचार नजर आता था. उस दौर में न शिक्षा थी, न स्वास्थ्य, न रोजगार. सिर्फ भय और भ्रष्टाचार था.
उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब बिहार को पीछे ले जाने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा.
कुशवाहा ने यह भी कहा कि बिहार ने कठिन समय से निकलकर जो प्रगति की है, उसे बरकरार रखना जरूरी है. अगर हम लापरवाही करेंगे तो वही पुराना ‘कट्टा राज’ लौट आएगा.
बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग Thursday को ही संपन्न हो गई है. अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात

राज्य स्थापना दिवस पर 11 से 16 नंवबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

आरपीएफ ने महिला चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, सात लाख के जेवर बरामद

सबकी सेवा का माध्यम है अन्नकूट महोत्सव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कब औरˈ कैसे हुई श्रीकृष्ण की मृत्यु? जानिए वो रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….﹒




