New Delhi, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी Political दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने फैसला कर लिया है कि अगली Government तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी और वे बिहार के अगले Chief Minister होंगे.
राजधानी दिल्ली में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर बातचीत की.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह से कोई तनाव नहीं है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिनों में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा हो जाएगी, जिसमें सभी सहयोगी दलों को उचित सम्मान दिया जाएगा.
तिवारी ने कहा कि महागठबंधन 243 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और बिहार में प्रचंड जीत हासिल करेगा.
महागठबंधन में Chief Minister पद के चेहरे को लेकर तिवारी ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर महागठबंधन में कोई असहमति नहीं है.
उन्होंने कहा कि जनता की आवाज सब सुन रहे हैं. बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में Government बनेगी. लोकतंत्र में जनता का मूड और मिजाज सर्वोपरि है. कोई भी इसका विरोध नहीं कर सकता.
राजद प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों में इस संबंध में औपचारिक घोषणा हो जाएगी और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर भाजपा की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर तिवारी ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. सभी का अपना-अपना कार्यक्रम होता है और पहले से तय होता है. वह विदेश में हैं तो किसी को परेशानी क्यों हो रही है? महागठबंधन के बाकी साथी यहां पर हैं.
उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सभी नेता मैदान में होंगे और मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.
बता दें कि बिहार चुनाव की घोषणा के बाद से एनडीए और इंडिया ब्लॉक गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर तेज हो गया है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
गोकुलपुरा पुलिस की बड़ी सफलता: बर्थडे पार्टी में हमला और अपहरण करने वाले बाबा गैंग के दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
सिर्फ 7 दिन में सफलता: महिला डॉक्टर से 11 लाख की साइबर ठगी करने वाला आरोपी सीकर से गिरफ्तार
बार-बार उंगलियां चटकाने से हो सकता ये बड़ा नुकसान, जानें चौंकाने वाली सच्चाई!
बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कफ सिरप कंपनी के मालिक की होगी गिरफ्तारी : राजेंद्र शुक्ल
महिला विश्व कप : अलाना किंग दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं