New Delhi, 5 सितंबर . भारत ने Friday को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस हालिया बयान पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने भारत और रूस को “सबसे गहरे, अंधेरे चीन” के हाथों खो दिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इस पोस्ट पर फिलहाल मेरी ओर से कोई टिप्पणी नहीं है.”
दरअसल, ट्रंप ने Friday को अपने social media प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा था, “लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. उम्मीद है कि इन तीनों देशों का भविष्य लंबा और समृद्ध हो.” इस पोस्ट के साथ Prime Minister Narendra Modi, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर भी साझा की गई.
यह टिप्पणी उस समय आई है जब पीएम मोदी और पुतिन हाल ही में तियानजिन, चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने शी जिनपिंग और पुतिन दोनों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. वहीं, पुतिन और शी जिनपिंग की भी अलग से मुलाकात हुई.
सम्मेलन की शुरुआत से पहले तीनों नेताओं की अनौपचारिक बातचीत का एक वीडियो social media पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वे मुस्कुराते और बातें करते दिखाई दिए. यह नजारा पिछले साल रूस के कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ली गई एक तस्वीर की याद दिलाता है.
ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में भी भारत-अमेरिका संबंधों को “कई वर्षों से एकतरफा” करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी निर्यात पर “दुनिया में सबसे ऊंचे शुल्क” लगाता है, जबकि अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान बिना किसी खास बाधा के प्रवेश करता रहा है.
ट्रंप प्रशासन ने अगस्त में भारतीय आयात पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया और फिर रूसी तेल खरीद को लेकर इसे 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था. भारत ने इस कदम को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य” बताते हुए कहा था कि उसकी ऊर्जा जरूरतों और रणनीतिक स्वायत्तता का सम्मान किया जाना चाहिए.
–
डीएससी/
You may also like
20 करोड़ की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस कर रहे थे हार्दिक पांड्या, एशिया कप के प्राइज से ज्यादा तो इसकी कीमत है!
मिर्गी के सबसे` आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे
आतंकी फंडिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, सिमी से जुड़े अपराधी की संपत्ति जब्त
पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ राहत के लिए यूथ कांग्रेस ने भेजी राहत सामग्री
जांजगीर चांपा पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया