पटना, 21 अगस्त . बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने इस मुद्दे पर विपक्ष पर हमला बोला है.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार के लोगों के पास पूर्ण मतदान का अधिकार है. जो लोग बांग्लादेश से अवैध रूप से आए हैं, उन्हें निश्चित रूप से इस अधिकार से वंचित किया जाएगा. यह उन लोगों द्वारा तुष्टिकरण की रणनीति है जिन्होंने बंगाल और केरल की जनसांख्यिकी को बिगाड़ा है और जिन्होंने झारखंड में इसकी शुरुआत की थी. अब, अगर वे बिहार में कोशिश करते हैं तो बिहार सरकार इसकी अनुमति नहीं देगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग यहां के सही मतदाता नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार न मिले.
Lok Sabha में पेश हुए विधेयक पर तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि यह बिल नीतीश कुमार और नायडू को जेल में डालने वाला है, इसको लेकर मंत्री नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के पिता और अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए सरकार चलाने का प्रयास किया, ये उनके लिए है. तेजस्वी यादव अपने पिता के सफर को भूल गए क्या? आने वाले समय में अगर कोई भ्रष्टाचारी सोचेगा कि हम सरकार भी चला लें तो ऐसा नहीं होने वाला है. अब जेल से सरकार नहीं चलेगी, जेल में कैदी रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान गंगा नदी पर बने देश के पहले छह लेन के सबसे चौड़े पुल औंटा-सिमरिया का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह पहल बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
यूएस ओपन 2025 : निक किर्गियोस ने पुरुष एकल से नाम वापस लिया
सैलरी में मिलने वाली इन सुविधाओं पर नहीं लगेगा टैक्स, किसे होगा फायदा?
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवसˈˈ का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
सिर चकरा जाएगा... नोएडा में आइसक्रीम वाले को ₹1.8 करोड़ की जॉब का विडियो वायरल, पकड़ा तो मांगी माफी
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकीˈˈ पूजा से दूर होंगे सभी दुख