रांची, 23 सितंबर . रांची के खलारी थाना क्षेत्र में Police पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग करने वाले अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के एक सदस्य को Police ने Tuesday को गिरफ्तार कर लिया.
Sunday देर रात हुई इस वारदात में Police का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना 21 सितंबर की रात करीब 12 बजे की है, जब खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय स्थित बम्बई होटल के पास बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक सवार संदिग्ध और सफेद रंग की बलेनो कार के पास खड़े अपराधियों ने गश्ती दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
इस घटना में हवलदार रामशरेख शर्मा के पैर में गोली लग गई. इस मामले में खलारी थाने में कांड संख्या 65/2025 के तहत First Information Report दर्ज की गई है. घटना के बाद रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रूरल एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
इस टीम ने छापामारी कर चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बलेरी गांव निवासी राहुल दास (29 वर्ष) को राय-बुढ़मू रोड स्थित पाही जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, सफेद रंग की मारुति सुजुकी बलेनो और बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई.
पूछताछ में पता चला कि राहुल दास हाल ही में बिहार की शेरघाटी जेल से छूटा था और अपने साथियों के साथ बड़े अपराध की योजना बनाने में जुटा था. Police के अनुसार, वह एक अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो Jharkhand के रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और बिहार के गया समेत कई जिलों में लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है.
छापेमारी टीम में डीएसपी खलारी रामनारायण चौधरी, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार और रवि कुमार सोनी के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
Jabalpur: 15 दुर्गा समितियों में चोरी की बिजली से जगमगा रहे थे पंडाल, विद्युत विभाग ने 9 पंडालों के कनेक्शन काटे
DU से शिक्षा संगीत से प्यार....आखिर कौन है उनमे पाकिस्तान की बोलती बंद कारने वाली पेटल गहलोत ? जानिए उनके बारे में सबकुछ
किडनी फेल होने से पहले आंखें` देती हैं ये संकेत, समय रहते हो जाएं सावधान, पढ़ें एक्सपर्ट की सलाह
बैंक धोखाधड़ी: विस्थापितों के मुआवजे को बनाया निशाना, FD के नाम पर बेची बीमा पॉलिसी, टाइगर रिजर्व विस्थापितों का पैसा साफ़
कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदा 13 करोड़ का नया ऑफिस, कुछ हफ्ते पहले ही अलीबाग में की थी करोड़ों की लैंड डील