नई दिल्ली, 22 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. उन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सुरक्षा बल इस घटना का माकूल जवाब देंगे.
अजय आलोक ने से बात करते हुए कहा, “हमारे नागरिकों पर गोलीबारी करना सिर्फ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का काम हो सकता है. वे ऐसे लोग नहीं हैं, जो कभी बदलेंगे. लगता है कि वे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को भूल गए हैं. हमारे सुरक्षा बल इस हमले का माकूल जवाब देंगे और उन्हें याद रखना चाहिए कि यह मोदी सरकार है, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं. पाताल से ढूंढकर निकालेंगे और उन्हें सजा जरूर मिलेगी.”
अजय आलोक ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को ऑब्सेसिव कंपल्सिव न्यूरोसिस नामक बीमारी है. उन्हें झूठ बोलने की आदत हो गई है. वह चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं, वह जानबूझकर विदेश जाते हैं और भारत की संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं. साथ ही राष्ट्र का अनादर करते हैं. मुझे नहीं मालूम है कि वे देश के नागरिक हैं या नहीं, मगर ऐसे लोगों पर शर्म आती है.”
उन्होंने कहा, “अगर देश का नागरिक विदेशी धरती पर जाकर भारत को बदनाम करे तो ऐसे लोगों पर धिक्कार है.”
भाजपा नेता ने कहा, “मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. राहुल गांधी मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं. पीपल रिप्रेजेंटेशन एक्ट में पहले होता था कि इलेक्शन कमिश्नर नाम जोड़ने के लिए साल में एक बार कदम उठाता था, लेकिन अब साल में चार बार नाम जोड़े जा सकते हैं. यह बात राहुल गांधी को पता ही नहीं होगी और वे मानसिक विक्षिप्ता की कगार पर आ चुके हैं. खुद तो डूबेंगे, कांग्रेस को भी ले डूबेंगे.”
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
हर महीने इतना कमाते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हैरान कर देगी कुल संपत्ति ι
महिलाएं भी पा सकती हैं हनुमान जी की कृपा.. जानिए क्या हैं पूजा के नियम ι
पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट'
शनिवार को ये 5 काम करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न.. साढ़ेसाती और ढैय्या में भी नहीं होंगे परेशान ι
तोता से लेकर सांप के बिल तक.. अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने ι