Next Story
Newszop

पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर पप्पू यादव की तल्ख टिप्पणी, कहा- बंद फैक्ट्रियों को खुलवा कर दिखाएं

Send Push

पूर्णिया, 16 सितंबर . पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव Monday को पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखे थे. उन्होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत भी की थी. अब Tuesday को उन्होंने पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर तल्ख टिप्पणी की है.

उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर इतना ही है तो भागलपुर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट बनवाकर दिखा दीजिए.”

पप्पू यादव ने दावा किया कि Prime Minister मोदी 11 साल से सत्ता में हैं, लेकिन फिर भी पूर्णिया में एयरपोर्ट नहीं बनवा सके. उन्होंने कहा, “अगर आज पूर्णिया में एयरपोर्ट बन पाया है, तो यह मेरी देन है.”

उन्होंने आगे कहा कि अगर Government में हिम्मत है, तो बंद पड़ी फैक्ट्रियों को शुरू करके दिखाए.

पप्पू यादव ने सीमांचल में घुसपैठियों का मुद्दा उठाने पर भी Prime Minister को घेरा. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी हर चुनाव में घुसपैठियों की बात करते हैं. अगर इतने सालों से Government में हैं तो फिर क्यों नहीं अब तक इन घुसपैठियों को निकाला गया? क्या नेहरू या राहुल गांधी ने रोका है?”

उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल में घुसपैठिए हैं ही नहीं और Government जानबूझकर चुनावी राजनीति के लिए यह मुद्दा उठाती है.

पप्पू यादव ने बताया कि एक दिन पहले वे पीएम की मौजूदगी वाले मंच से इसलिए चले गए थे, क्योंकि उन्हें मंच का Political इस्तेमाल मंजूर नहीं था. उन्होंने कहा, “मैं विकास के साथ हूं, लेकिन पॉलिटिकल भाषण के साथ नहीं. अगर मंच विकास के लिए होता, तो मैं वहां रुकता.”

उन्होंने यह भी पूछा कि बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? पप्पू यादव ने दावा किया कि जल्द ही रांची और दक्षिण India के राज्यों के लिए कई नई ट्रेनें शुरू होंगी, और यह उनका वादा है.

बता दें कि पीएम मोदी Monday को बिहार के पूर्णिया दौरे पर पहुंचे थे. वहां से उन्होंने बिहार के लिए लगभग 40 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी थी.

वीकेयू/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now