अगली ख़बर
Newszop

मेरा अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में देश के लिए पदक जीतना है : जोशना चिनप्पा

Send Push

चेन्नई, 24 सितंबर . भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा को तमिलनाडु विद्युत बोर्ड मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया. उनके साथ सुभा वेंकटेशन और थानालक्ष्मी सेकर को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.

से बात करते हुए पद्मश्री जोशना चिनप्पा ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं 2017 से टीएनईबी का हिस्सा हूं और उन्होंने मुझे और मेरे करियर को बहुत सहारा दिया है. मुझे इतने सालों तक बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने, तमिलनाडु Government का हिस्सा होने, अपने राज्य और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है.”

उन्होंने कहा, “मेरा अगला लक्ष्य एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना है और देश के लिए कई पदक जीतना है. मैं इसके लिए धीरे -धीरे अपने कदम बढ़ा रहीं हूं. एशियन गेम्स से पहले कई और टूर्नामेंट है, जिस पर मेरा फोकस है.”

चिनप्पा ने कहा, “तमिलनाडु Government ने पिछले कुछ सालों में खिलाड़ियों का काफी सहयोग किया है. मेरे जैसे एथलीट अगर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं, तो इसमें तमिलनाडु Government का बड़ा सहयोग है. Government आर्थिक रूप से एथलीट को सहयोग करती है. Government युवा प्रतिभाओं को भी आगे लाने के लिए उन्हें मंच प्रदान कर रही है.”

जोशना चिनप्पा ने India की शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी हैं. 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में चिनप्पा ने दीपिका पल्लीकल के साथ मिलकर डबल्स में उन्होंने गोल्ड जीता था. राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वैश में India का यह पहला गोल्ड था.

इस सफलता के बाद चिनप्पा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. 2022 और 2024 में ग्लासगो विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने डबल्स में गोल्ड जीता था. एशियन चैंपियनशिप 2017 और 2019 में सिंगल्स में गोल्ड और 2024 एशियन चैंपियनशिप में मिक्स डबल्स में गोल्ड जीता था.

चिनप्पा सबसे कम उम्र की भारतीय महिला राष्ट्रीय चैंपियन थीं और 18 खिताबों के साथ सबसे ज़्यादा राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने की रिकॉर्ड धारक हैं. 2024 में, उन्हें India Government द्वारा India के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म श्री से सम्मानित किया गया.

पीएके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें