Next Story
Newszop

हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू

Send Push

जोधपुर, 10 सितम्बर (Indias News). रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हुबली-भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा के संचालन की घोषणा की है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 07359 हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक (कुल पांच ट्रिप) हर रविवार शाम 19.30 बजे हुबली से रवाना होकर मंगलवार सुबह 05.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

इसी तरह, गाड़ी संख्या 07360 भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक (पांच ट्रिप) हर मंगलवार सुबह 07.50 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर बुधवार दोपहर 15.15 बजे हुबली पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, बसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घटप्रभा, बेलगावि और धारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Loving Newspoint? Download the app now