जम्मू, 14 सितंबर . जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने Pakistan को आतंकवादी देश करार देते हुए कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि Pakistan में आतंकवाद की फैक्ट्री जैसी गतिविधियां चल रही हैं और भारतीय सेना ने समय-समय पर इसका करारा जवाब दिया है.
सुनील शर्मा ने पहलगाम में 26 लोगों की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इसके जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने Pakistan के आतंकी प्रशिक्षण ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. India की सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है और वह Pakistan की किसी भी आक्रामकता को न केवल नाकाम करेगी, बल्कि उसे उसकी औकात भी याद दिलाएगी.
सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि Pakistan बाढ़ जैसी आपदाओं के नाम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आर्थिक मदद मांगता है, लेकिन इस धन का उपयोग आतंकी संगठनों, जैसे लश्कर-ए-तैबा, के लिए प्रशिक्षण कैंप स्थापित करने में करता है.
उन्होंने कहा, “हमें social media के जरिए ऐसी जानकारियां मिली हैं, हालांकि मैं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. फिर भी, यह स्पष्ट है कि Pakistan की मानसिकता आतंकवाद को बढ़ावा देने की रही है.”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर Pakistan ने ऐसी हरकतें दोहराईं, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
सुनील शर्मा ने कहा, “जितनी बार Pakistan आतंकी ठिकाने बनाएगा, India की सेना उन्हें नेस्तनाबूद कर देगी. हमारा प्रहार इतना ताकतवर होगा कि Pakistan अपनी आक्रामक क्षमता को भी भूल जाएगा.”
Pakistanी सेना के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए सुनील शर्मा ने उनके प्रमुखों को “असफल नेता” करार दिया. उन्होंने कहा कि Pakistanी सेना केवल प्रोपेगैंडा फैलाने में माहिर है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने उनके झूठे दावों और छवि को पूरी तरह बेनकाब कर दिया.
उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी ताकत और रणनीतिक कौशल ने बार-बार साबित किया है कि India किसी भी खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. India शांति का पक्षधर है, लेकिन अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करता हूं कि वे Pakistan की आतंकवाद-प्रायोजित गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाएं और ऐसी गतिविधियों के लिए मिलने वाली आर्थिक मदद पर नजर रखें.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Attack On BJP MP Khagen Murmu: बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमले के मामले में लोकसभा सचिवालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा, आठ लोगों पर केस दर्ज
बिहार चुनाव के लिए राजेश राम और अल्लावरु की दिल्ली में अहम बैठक, पक रही है खिचड़ी
प्रोटीन और कैल्शियम की कमी को दूर` कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils
तीन दशकों के बाद बॉबी देओल ने किया खुलासा, कौन सी अभिनेत्रियां हैं उनके दिल के करीब
अंडर-19 यूथ टेस्ट : पहले ही दिन गिरे 17 विकेट, भारतीय टीम ने बनाई मामूली बढ़त