लेह, 24 सितंबर . लद्दाख में हुए हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप देखने को मिला. इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व Chief Minister महबूबा मुफ्ती ने केंद्र Government पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि Government 2019 के बाद से हुए बदलावों की ईमानदारी से समीक्षा करे.
महबूबा मुफ्ती ने लेह हिंसा की एक वीडियो पोस्ट करते हुए आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “यह वीडियो कश्मीर घाटी का नहीं, बल्कि लद्दाख के दिल से है, जहां गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने Police की गाड़ियों और भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया.”
उन्होंने आगे कहा कि लेह, जो हमेशा शांतिपूर्ण और संयमित विरोध के लिए जाना जाता रहा है, अब हिंसक प्रदर्शनों की राह पर बढ़ रहा है.
उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “लोग अब सब्र खो चुके हैं, उन्हें धोखा, असुरक्षा और वादाखिलाफी का अहसास हो रहा है. Government को अब रोजमर्रा की संकट प्रबंधन से ऊपर उठकर इस असंतोष की जड़ों को समझना होगा और पारदर्शिता के साथ समाधान निकालना होगा.”
वहीं, जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “लद्दाख को तो राज्य का दर्जा कभी वादा ही नहीं किया गया था, उन्होंने 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनने का जश्न मनाया था. आज वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. अब जरा सोचिए कि जम्मू-कश्मीर में हम लोग कितने निराश और ठगे हुए महसूस करते हैं, जब जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं हो रहा, जबकि हम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और जिम्मेदारी से इसकी मांग करते रहे हैं.”
बता दें कि social media पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि लद्दाख में हुई हिंसा में कांग्रेस पार्टी का एक स्थानीय नेता सक्रिय रूप से शामिल था.
मालवीय ने Wednesday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “लद्दाख में दंगा कर रहा यह व्यक्ति फुंतसोग स्टैनजिन त्सेपग है, जो कांग्रेस पार्टी के ऊपरी लेह वार्ड से पार्षद हैं.”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वीडियो में यह कांग्रेस नेता साफ तौर पर भीड़ को उकसाते हुए और हिंसा में भाग लेते हुए नजर आ रहा है, जिसने भाजपा कार्यालय और हिल काउंसिल को निशाना बनाया.
मालवीय ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में सवाल पूछते हुए लिखा, “क्या यही वह अशांति है जिसकी कल्पना राहुल गांधी कर रहे हैं?”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
लिवरपूल के लियोनी को डेब्यू मैच में लगी घुटने की गंभीर चोट, लंबे समय तक बाहर रहने की संभावना
फिर चला अभिषेक का बल्ला पर रहा ये मलाल, फ़ाइनल में क्या फिर होगा पाकिस्तान से सामना
अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर पुलिस एनकाउंटर में ढेर, सिर पर था 50 हजार का इनाम
बारिश छू मंतर... दिल्ली से लेकर यूपी-उत्तराखंड तक गर्मी-उमस का दौर... वेदर अपडेट
यूपी के इस जिले से क्यों भाग रही लड़कियां? महीने भर में 164. हिला देगी हैरान करने वाली वजह