New Delhi, 1 सितंबर . इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (आईसीएएस) की 1991 बैच की अधिकारी ‘टीसीए कल्याणी’ ने Monday को देश के नए महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार ग्रहण किया.
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली वह 29वीं अधिकारी हैं.
अपने पूरे कार्यकाल में कल्याणी ने रक्षा, दूरसंचार, उर्वरक, वित्त, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, सूचना एवं प्रसारण और गृह मंत्रालय सहित प्रमुख मंत्रालयों में कार्य किया.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कल्याणी ने टेक्नोलॉजी को अपनाकर सार्वजनिक सेवा वितरण में पारदर्शिता और दक्षता को लगातार बढ़ावा दिया है. Government of India से उर्वरक खरीद सहायता के लिए किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना शुरू करने में उनका नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा.”
उनका योगदान सरकार से परे भी है. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में, उन्होंने ऑनलाइन बिल पेमेंट और पेमेंट कियोस्क के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व किया. उन्होंने फर्टिलाइजर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पुनरुद्धार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
आधिकारिक बयान के अनुसार, सीजीए का पदभार ग्रहण करने से पहले, कल्याणी गृह मंत्रालय में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक (पीआर. सीसीए) के रूप में कार्यरत थीं, जहां उन्होंने सरकार के सबसे बड़े मंत्रालयों में से एक के बजट और लेखा-जोखा का निरीक्षण किया.
कल्याणी दिल्ली विश्वविद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता हैं और उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.
उन्होंने जवाहर लाल विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में स्नातकोत्तर और पश्चिमी यूरोपीय अध्ययन में एमफिल भी किया है. 34 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा के साथ, वे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन, लेखा, शासन और प्रशासन में व्यापक विशेषज्ञता रखती हैं.
आधिकारिक बयान में कहा गया है, “अपने समृद्ध अनुभव और सिद्ध नेतृत्व के साथ, कल्याणी से देश की सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणालियों को मजबूत करने और सरकारी लेखा-जोखा में इनोवेशन और पारदर्शिता को आगे बढ़ाने की उम्मीद है.”
–
एसकेटी/
You may also like
Duleep Trophy this 21 year-old bowler made history by dismissing 6 batsmen LBW equalling world records of legends like Chaminda Vaas
एससीओ शिखर सम्मेलन में शरीफ के बयान पर बलूच नेता का हमला, कहा- पाकिस्तान असली आतंकवाद का निर्यातक
पीकेएल-12: यूपी योद्धाज की रोमांचक जीत, 8 अंकों के घाटे से वापसी कर पटना पाइरेट्स को हराया
वीडियो में देखे भारत के सबसे डरावने किले की कहानी, जानिए यहां क्यों विज्ञान भी टेकता है घुटने
यह` अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब