अगली ख़बर
Newszop

इस्लामाबाद में हुए धमाके के बाद 8 श्रीलंकाई खिलाड़ी स्वदेश लौटे, दूसरा वनडे हुआ रद्द

Send Push

इस्लामाबाद, 12 नवंबर . Pakistan और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रद्द हो गया है. इसकी वजह राजधानी इस्लामाबाद में हुआ धमाका है जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. बम धमाके के बाद श्रीलंकाई टीम दहशत में है. श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं की वजह से Thursday को स्वेदश लौटने का फैसला किया. Thursday को रावलपिंडी में होने वाला सीरीज का दूसरा वनडे रद्द कर दिया गया है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, “खिलाड़ियों ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद की नजदीकी को देखते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और वापस लौटने की इच्छा व्यक्त की. स्वदेश लौटने वाले खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को Pakistan भेजा जाएगा, ताकि सीरीज के बाकी मैच खेले जा सकें.”

श्रीलंका क्रिकेट टीम को इस्लामाबाद में हुए हमले ने 2009 की आतंकी घटना की याद दिला दी है. 2009 में लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था. उस हमले में कप्तान महेला जयवर्धने, अजंथा मेंडिस और चमिंडा वास जैसे कई खिलाड़ी घायल हुए थे, जबकि कई Pakistanी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. उस आतंकी हमले के बाद Pakistan क्रिकेट तबाह हो गया था. अगले 10 साल तक किसी भी विदेशी टीम ने Pakistan का दौरा नहीं किया. Pakistan अपने मैच यूएई में खेलता था. 2019 में श्रीलंका ने ही पहली बार Pakistan का दौरा कर विदेशी टीमों का रास्ता एक बार फिर खोला था. लेकिन, ताजा हमले ने एक बार फिर से Pakistan में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन पर सवाल उठा दिए हैं.

Pakistan और श्रीलंका के बीच चल रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज में श्रीलंका और Pakistan के अलावा तीसरी टीम जिम्बाब्वे है. इस्लामाबाद हमले के बाद त्रिकोणीय टी20 सीरीज के रद्द होने का खतरा बढ़ गया है.

पीएके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें