सीतामढ़ी, 8 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है. पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है. चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, एनडीए को चुना है. बिहार की बहनों-बेटियों ने भी एनडीए की रिकॉर्ड जीत पक्की कर दी है.
उन्होंने कहा कि हम आज सीतामढ़ी में जो माहौल देख रहे हैं, वो दिल को छूने वाला है. ये माहौल भी इस बात का संदेश दे रहा है कि – “नहीं चाहिए कट्टा Government, फिर एक बार एनडीए Government.”
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अच्छे-अच्छों की नींद उड़ा दी है. यही तो जनता-जनार्दन की ताकत होती है. मां सीता की इस पुण्य भूमि पर मैं आया हूं, ये भी बड़ा सौभाग्य है. मुझे 5-6 साल पहले का आज का ही दिन याद आता है. वो तारीख थी 8 नवंबर, 2019, जब माता सीता की इस धरती पर मैं आया था और यहां से अगले दिन मुझे पंजाब में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए निकलना था. अगले ही दिन Supreme court में अयोध्या पर फैसला भी आना था. मैं मन ही मन प्रार्थना कर रहा था कि सीता मैया के आशीर्वाद से फैसला रामलला के पक्ष में ही आए. जब सीता माता की धरती से प्रार्थना की जाए, वो कभी विफल नहीं जाती है. ऐसा ही हुआ, Supreme court ने रामलला के पक्ष में ही फैसला दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज मां सीता की इस पुण्य भूमि पर आया हूं, आपका आशीर्वाद ले रहा हूं, तो इतने उत्साह से भरे लोगों के बीच वो दिन याद आना स्वाभाविक है. मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा. ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले सालों में बिहार के बच्चों का भविष्य क्या होगा, आपकी संतानों का भविष्य क्या होगा. इसलिए ये चुनाव बहुत अहम है.
Prime Minister Narendra Modi ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “राजद बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहता है, यह उनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ दिखाई देता है. आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए. आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं. राजद के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है, वो बच्चे कह रहे हैं कि वे रंगदार बनना चाहते हैं. बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं बन सकता, हमारा बच्चा इंजीनियर बनेगा, डॉक्टर बनेगा, वकील बनेगा, जज बनेगा.”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार और करप्शन. ये कुसंस्कार से भरे लोग हैं, ये कुशासन चाहते हैं. India रत्न कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेताओं ने बिहार को सामाजिक न्याय और विकास का विश्वास दिया था, लेकिन जंगलराज आते ही बिहार में बर्बादी का दौर शुरू हो गया. राजद ने बिहार में विकास के पूरे माहौल ही खत्म कर दिया.”
–
एसके/एएस
You may also like

पीएफआई पर ईडी की कार्रवाई, 67.03 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क

औकीब नबी के कहर के बाद सिमरजीत सिंह का जादू... सरफराज खान हो गए फेल, रणजी ट्रॉफी में एक दिन में बहुत कुछ हो गया

विश्व उर्दू दिवस: हिंदी की माटी पर भाषा का 'उर्दू' वाला श्रृंगार, आखिर आज की युवा पीढ़ी को क्यों पसंद आ रहा? जानिए मशहूर लेखकों की राय

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम फैसले पर भड़के अखिलेश यादव के भाई, प्रतीक ने क्रूर बताते हुए कहा- ऑनरेबल ऑर्डर नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं




