New Delhi, 15 सितंबर . दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीएमडब्ल्यू कार एक्सीडेंट केस में Police ने ड्राइवर गगनप्रीत को हिरासत में लिया है. इस घटना में गगनप्रीत भी घायल हुई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अगले दिन Monday को जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल से Police ने ड्राइवर गगनप्रीत को हिरासत में ले लिया.
जिस समय धौला कुआं इलाके में बीएमडब्ल्यू ने बाइक को टक्कर मारी थी, कथित तौर पर उस वक्त गगनप्रीत कार को चला रही थी. यह मामला इसलिए भी बड़ा है कि दुर्घटना में केंद्रीय वित्त विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हुई है, जबकि उनकी पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
दिल्ली Police की जांच में कार चालक गगनप्रीत को लेकर कई तरह के तथ्य सामने आए हैं. Police सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को एक्सीडेंट स्पॉट से करीब 19 किलोमीटर दूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि कई अस्पताल कुछ ही दूरी पर थे. Sunday शाम को नवजोत सिंह बंगला साहिब गुरुद्वारा से अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई.
Police सूत्रों ने यह भी दावा किया कि नवजोत सिंह को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, वह कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू चालक गगनप्रीत के किसी जानकार का था. इस कारण दिल्ली Police ने गगनप्रीत के खिलाफ सबूतों को नष्ट और छुपाने की धारा First Information Report में जोड़ी है.
इस मामले में Police एक चश्मदीद गुलफाम से भी पूछताछ कर सकती है.
बीएमडब्ल्यू कार से धौला कुआं इलाके में जैसे ही एक्सीडेंट हुआ तो गुलफाम वहां से कार से गुजर रहा था. उसने घायलों को अपनी कार में बैठाया था, लेकिन रास्ते में कथित तौर पर कार चालक ने गुलफाम को 19 किलोमीटर दूर अस्पताल में जाने के लिए कहा था. बाद में गुलफाम ने कहा कि उसको शुरुआत में लगा था कि यह सब घायलों में है, लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो सारी घटना का पता चला. आरोपी महिला जानबूझकर इतनी दूर अस्पताल लेकर गई थी. फिलहाल, दिल्ली Police चश्मदीद गुलफाम से पूछताछ करके घटना के बारे में जानकारी लेगी.–
डीसीएच/
You may also like
Report On Use Of ChatGPT: चैटजीपीटी का लोग किन काम के लिए कर रहे इस्तेमाल?, आपको हैरत में डाल देगी ओपनएआई की ये स्टडी!
क्यों है कन्या पूजन नवरात्रि का अनिवार्य हिस्सा? जानें इसके पीछे की धार्मिक मान्यता!
मौसा ने तोड़ा भरोसे का` रिश्ता भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
डेयरी उद्योग में डिजिटल क्रांति! अब किसानो को हिसाब-किताब से लेकर पशु स्वास्थ्य तक एक ही जगह मिलेगी हर सुविधा
'राजस्थान से दिल्ली तक भेजे पैसों के ट्रक....'राजेंद्र गुढ़ा का सनसनीखेज आरोप, राजस्थान की राजनीति में नया विवाद