Patna, 4 नवंबर . भोजपुरी एक्टर-सिंगर और भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर जोरदार पलटवार किया.
दरअसल, ज्योति सिंह पिछले दिनों पति पवन सिंह से मुलाकात करने पहुंची थी. लेकिन, वहां Police के आने से विवाद हो गया. इस पारिवारिक मुद्दे पर खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का सपोर्ट करते हुए कहा था कि पवन सिंह बहुत गलत कर रहे हैं. जो अपने परिवार का ध्यान नहीं रख सकता, वो जनता के दुख को कैसे समझेगा.
उन्होंने मंच से भी पवन सिंह पर निशाना साधा था. अब, पवन सिंह ने तीखे तरीके से खेसारी लाल यादव को दो टूक बातें कही हैं.
पवन सिंह ने कहा, “मंच से मुझे लेकर कहा कि मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की है, हम एक पर हैं, वो तो मुझे पता है कि कौन कितना सच्चा है, अब मैं बोलूं कि तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया है.”
पवन सिंह ने मामले में किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और रानी चटर्जी खुलकर खेसारी लाल यादव पर आरोप लगा चुकी हैं.
काजल राघवानी ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे शादीशुदा होते हुए भी खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा किया था. काजल ने बताया था, “खेसारी कहते थे कि वो अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं थे, इसलिए हमारा रिश्ता शुरू हुआ. मैं पांच साल तक उनके साथ लॉयल रही थी, लेकिन उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया.”
हालांकि, खेसारी का कहना था कि उनका काजल से कभी भी दोस्ती से ज्यादा रिश्ता नहीं रहा, वो सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
इससे पहले भी खेसारी पवन सिंह पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, “पवन सिंह कहते हैं कि वो एक पानी पर नहीं टिकते हैं, मैं इसका क्या मतलब निकालूं? एक पानी पर नहीं रहते. लेकिन, एक बीवी के साथ तो रह सकते हैं. मैं एक बीवी के साथ रहता हूं, क्योंकि मेरे लिए वो रिश्ता बहुत कीमती है.”
–
पीएस/एबीएम
You may also like

Prayagraj Magh Mela 2026 : माघ मेला 2026 में कौन-सा पर्व कब पड़ेगा, जानें माघ मास के पर्वों का महत्व

वोटिंग से ठीक पहले NDA को झटका, BJP विधायक ललन कुमार ने थामा RJD का दामन,तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ली सदस्यता

Vande Bharat Train: रफ्तार के नाम पर धोखा, रेल यात्री चुका रहे दोगुना दाम-स्पीड मिल रही आधी

पाकिस्तान में अब होगा सिविल-मिलिट्री रूल, शहबाज सरकार बदलने जा रही संविधान, असीम मुनीर करेंगे देश पर राज!

उत्तर प्रदेश: माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जमीन वापस लौटाई गई, दिनेश शर्मा ने योगी सरकार को सराहा




