New Delhi, 3 अक्टूबर . दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने विदेशी गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने Friday सुबह कापसहेड़ा में एक मुठभेड़ के बाद Rajasthan के दो बदमाशों—आकाश राजपूत और महिपाल को गिरफ्तार किया. दोनों विदेश में रह रहे गैंगस्टर्स के लिए काम करते थे.
स्पेशल सेल की टीम ने कापसहेड़ा में इन अपराधियों का पीछा किया. मुठभेड़ के दौरान आकाश राजपूत को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू किया गया. घायल आकाश को अस्पताल भेजा गया.
गंगानगर निवासी आकाश राजपूत कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है. जुलाई 2022 में करनाल के असंध में एक अस्पताल के बाहर फिरौती के लिए गोलीबारी की घटना में वह शामिल था, जिसे विदेशी गैंगस्टर दलेर कोटिया ने अंजाम दिलवाया था.
इसके अलावा, जुलाई 2025 में Gujarat में 100 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए हुए अपहरण में भी आकाश राजपूत वांछित था. इस मामले में विदेशी गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने पीड़ित से फिरौती मांगी थी.
आकाश पर Rajasthan Police ने 20,000 रुपये का इनाम रखा था. वह Rajasthan के इनामी गैंगस्टर जगदीश जागला और अभिषेक गौड़ के जरिए रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के संपर्क में था.
वह विदेश भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में था. आकाश का आपराधिक नेटवर्क Gujarat, Rajasthan और Haryana के गैंगस्टरों के गठजोड़ को दर्शाता है.
वहीं भरतपुर निवासी महिपाल असंध गोलीबारी मामले में पहले जेल जा चुका है. वह भी आकाश के साथ मिलकर विदेशी गैंगस्टरों के लिए काम कर रहा था. Police ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली Police की सजगता और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का उदाहरण है. विदेशी गैंगस्टरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
अगली बार संयम नहीं दिखाएगा भारत
भाजपा सभी जिलों, सभी राज्यों और देश के विकास में भरोसा रखती है : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
रोहित (कप्तान), कोहली और बुमराह की वापसी, अभिषेक शर्मा….ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये` सब्जियां इनका सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी उठ गया` है इस रहस्य से पर्दा वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब