New Delhi, 12 सितंबर . भारतीय नौसेना ने राष्ट्रीय स्तर की एक क्विज प्रतियोगिता 2025 आयोजित की है. नौसेना की इस क्विज प्रतियोगिता को देशभर से अभूतपूर्व रिस्पांस प्राप्त हुआ है. देश के लगभग हर राज्य, हर शहर के छात्रों ने भारतीय नौसेना की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है.
नौसेना प्रतियोगिता के लिए पूरे भारत से 35,470 टीमों ने अपना-अपना पंजीकरण कराया है. नौसेना की यह विशेष प्रतियोगिता देशभर में पढ़ने वाले कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों को ध्यान में रखकर आयोजित की जा रही है.
भारतीय नौसेना का मानना है कि यह क्विज न केवल विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को परखेगी, बल्कि उन्हें भारतीय नौसेना के जीवन, परंपराओं और मूल्यों की झलक भी प्रदान करेगी. इस प्रतियोगिता की यात्रा 10 जून 2025 को पंजीकरण प्रक्रिया के साथ प्रारंभ हुई थी. यह प्रतियोगिता इस वर्ष 14 नवंबर को सम्पन्न होगी. इतने बड़े स्तर पर छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा की जा रही भागीदारी इस प्रतियोगिता के प्रति उनकी उत्सुकता और रुचि को दर्शाती है.
नौसेना के अनुसार वर्तमान में प्रतियोगिता के एलिमिनेशन राउंड चल रहे हैं. एलिमिनेशन राउंड्स में स्कूल आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. विभिन्न स्कूलों के बीच यह प्रतिस्पर्धा सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए हो रही है. सेमीफाइनल प्रतिस्पर्धाओं व मौजूदा सभी प्रारंभिक गतिविधियों के उपरांत देश भर से चुनी गई 16 सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल और फाइनल चरण में प्रवेश करेंगी.
प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल चरण भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान, भारतीय नौसैनिक अकादमी, एझिमाला, केरल में होगा. सेमीफाइनल 13 और फाइनल 14 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा.
भारतीय नौसेना ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि उनकी यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों को चुनौतीपूर्ण अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें राष्ट्र सेवा और नौसेना के गौरवशाली मूल्यों से भी परिचित कराएगी. वहीं प्रतिभागियों समेत विशेषज्ञों का मानना है कि सैन्य बलों द्वारा आयोजित की जाने वाली ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं के ज्ञान में वृद्धि करती हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के करीब लाती हैं. साथ ही सैन्य बलों के ऐसे आयोजन छात्रों में देशभक्ति का भाव जगाने का महत्वपूर्ण कार्य भी करते हैं.
–
जीसीबी/एसके
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success