Patna, 20 सितंबर . बिहार की राजनीति में एक बार फिर पारिवारिक समीकरण सुर्खियों में हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या बीते दिनों अपने बागी तेवरों और social media पोस्ट को लेकर चर्चा में रहीं. अब उनके समर्थन में बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव खुलकर सामने आए हैं. तेज प्रताप ने न सिर्फ बहन का पक्ष लिया, बल्कि तीखे शब्दों में चेतावनी भी दी.
Saturday को से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारी बहन पूजनीय हैं और उन्होंने जो बातें social media पर रखी हैं, उसमें पूरी सच्चाई है. तेज प्रताप ने कहा कि बहन ने अपनी बात रखने का काम किया है. अगर उनमें सच्चाई नहीं होती तो वह कभी भी सार्वजनिक रूप से ऐसा कदम नहीं उठातीं. हम पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं.
तेज प्रताप ने आगे कहा कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं, वे एक महिला और एक बहन के नाते बेहद सराहनीय हैं. तेज प्रताप ने कहा कि ऐसा साहसिक कदम हर बेटी नहीं उठा पाती. बहन का अपमान करने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, जो हमारी बहन का अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा.
गौरतलब है कि तेज प्रताप पहले भी खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते रहे हैं. हालांकि समय के साथ पारिवारिक और Political मतभेदों के चलते दोनों भाइयों के बीच रिश्ते पहले जैसे मधुर नहीं रहे. बावजूद इसके, तेज प्रताप ने खुलकर अपनी बहन रोहिणी को समर्थन दिया है.
वहीं Political गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में गठबंधन पहले से ही बन चुका है. उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम से जुड़े लोग जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और यही असली गठबंधन है.
साथ ही प्रशांत किशोर के हालिया बयान पर भी तेज प्रताप ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि कौन किसका पर्दाफाश कर रहा है, यह सब होता रहता है. राजनीति में हर नेता किसी न किसी का पर्दाफाश करता है.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
भारत और ग्रीस के बीच पहला नौसैनिक अभ्यास: हिंद महासागर से भूमध्य सागर तक का संदेश