जोधपुर, 25 सितंबर . Rajasthan के जोधपुर से देश की राजधानी दिल्ली तक के लिए Thursday से वंदे India एक्सप्रेस का सफर शुरू हो गया है. वर्षों पहले स्थानीय लोगों से किए गए वादे का निर्वाह करते हुए आज पीएम मोदी ने वंदे India ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
काफी समय से जोधपुर वासी इस ट्रेन की मांग कर रहे थे और आज यह सपना साकार हुआ है. साथ ही, बीकानेर से दिल्ली के लिए भी एक वंदे India ट्रेन और उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए नई Express Train शुरू की गई है. Prime Minister Narendra Modi ने आज इन तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले रेलवे का बजट केवल 700 करोड़ रुपये था, जबकि वर्तमान में Prime Minister मोदी के नेतृत्व में रेलवे के लिए 10,000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों के रीडेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है. जोधपुर रेलवे स्टेशन का काम अभी जारी है, जबकि पहले jaipur रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया गया था. देशभर में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से रेलवे का एक नया स्वरूप सामने आ रहा है.
अश्विनी वैष्णव ने यह बताया कि हाल ही में Mumbai , पुणे, चेन्नई और हैदराबाद के लिए डायरेक्ट ट्रेनें चालू हुई हैं, और अब जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं. वंदे India ट्रेन धीरे-धीरे पूरे देश को जोड़ रही है. वर्तमान समय में लगभग 152 वंदे India ट्रेनें विभिन्न राज्यों में चल रही हैं और उनकी संख्या बढ़ती जा रही है.
इसी दौरान रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशनों पर अब कुल्हड़ का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि आज एक ख़ास किस्म का कुल्हड़ मैंने Rajasthan के पाली में देखा, जिसे लघु उद्योग भारती समाज के पारंपरिक कामों में आधुनिकता लाते हुए नई मशीन और नई तकनीक से तैयार करती है. उन्होंने बताया कि इस कुल्हड़ को जो परिवार, जो बहनें बना रही हैं, उनसे मैंने आज मुलाकात की. इसका प्रोडक्शन पाली में शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि अब रेलवे स्टेशनों पर चाय पीने के लिए कुल्हड़ का इस्तेमाल किया जाएगा.
–
पीआईएम/
You may also like
'हर घर स्वदेशी' अभियान शुरू, जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: भूपेंद्र चौधरी
'सेवा पखवाड़ा' के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण
दिल्ली: मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
दिल्ली और भाजपा का साथ भावना और भरोसे का है: पीएम मोदी
सातवें आसमान पर सोने का भाव: नोएडा से लखनऊ तक, जानिए 10 ग्राम की कीमत!