Next Story
Newszop

विदेश मंत्री ने जर्मनी में आतंकवाद के खिलाफ देश की सख्त नीति को दोहराया : आनंद दुबे

Send Push

मुंबई, 24 मई . आतंकवाद के खिलाफ जर्मनी में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के स्पष्ट रुख की तारीफ करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि एस. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ देश की सख्त नीति को दोहराया है.

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने समाचार एजेंसी से कहा, “विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जर्मनी में आतंकवाद पर भारत की सख्त नीति को दोहराया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद सहन नहीं करेगा और पाकिस्तान के झूठे दावों से प्रभावित नहीं होगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है, जरूरत पड़ी तो फिर दोहराया जाएगा. भारत अब नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है. यदि कोई भारत के खिलाफ षड्यंत्र करेगा तो उसका भूगोल बदल दिया जाएगा. यह पूरे देश की आवाज है, और पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का संदेश देना है.”

पाकिस्तान की तरफ से इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत नहीं देने पर आनंद दुबे ने कहा, “आपातकाल में मदद करना मानवता का मूल सिद्धांत है, लेकिन पाकिस्तान से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती. इंडिगो विमान में सैकड़ों यात्री फंसे थे और प्राकृतिक आपदा की स्थिति में पाकिस्तान उन्हें अपने देश में सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति दे सकता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया. सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित लैंड हुए. अगर ऐसी स्थिति पाकिस्तान पर आती, तो भारत मानवता के नाते जरूर मदद करता. पाकिस्तान जैसे पड़ोसी दुर्भाग्यपूर्ण हैं, जो मानवीय संकट में भी सहायता नहीं करते.”

देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर दुबे ने कहा, “कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि स्वास्थ्य पर ध्यान देने का है. बीएमसी और राज्य सरकार को चाहिए कि मरीजों के इलाज पर फोकस करें. मास्क पहनना, टेस्टिंग और दूरी बनाए रखना जरूरी है. पिछली सरकार ने बाला साहेब ठाकरे के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया था और उसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट से लेकर नीति आयोग तक ने की थी. सरकार को चाहिए कि कोविड मरीजों की पहचान कर उन्हें ठीक करे, गाइडलाइन जारी करे और जनता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करे.”

कांग्रेस की तरफ से 31 मई तक देशभर में ‘जय हिंद सभा’ के आयोजन पर उन्होंने कहा, “देश सभी का है, सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का नहीं. इसलिए तिरंगा यात्रा या देशसेवा से जुड़े कार्य सभी दलों को करने चाहिए. बीजेपी, कांग्रेस कर रही हैं, हम भी करेंगे. देश को आगे बढ़ाने में हर नागरिक और हर दल का योगदान है. हमारी सेना का सम्मान होना चाहिए और इसमें सभी पार्टियों को भाग लेना चाहिए. हम बीजेपी की तरह राजनीति नहीं करते, बल्कि सच्चे भाव से देशसेवा में विश्वास रखते हैं. जय हिंद की सभा हो या तिरंगा यात्रा, सभी को उसमें भाग लेना चाहिए.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने कहा, “नीति आयोग की बैठकें समय-समय पर होती रहती हैं, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. इसमें अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेते हैं. यदि कोई मुख्यमंत्री व्यस्त होता है तो उनकी अलग व्यवस्था होती है. नीति आयोग राज्यों के विकास और संरक्षण की दिशा में कार्य करता है तथा उनके प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होती है. यह केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय बढ़ाने का एक सशक्त मंच है. दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री यदि बैठक कर रहे हैं तो यह सकारात्मक पहल है और इससे राज्यों को लाभ होगा.”

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now