देहरादून, 6 सितंबर . उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही का अंदेशा है. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. जैसे ही जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली, तुरंत ही युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी.
Chief Minister ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, “जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं.”
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, “प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
मौके पर पहुंचे बचाव दल ने फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे बचाव दल का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
वहीं, उत्तराखंड सीएमओ कार्यालय की ओर से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा गया, “Chief Minister ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है.”
इस घटना के बाद, State government ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, प्रशासन का पूरा ध्यान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने पर केंद्रित है.
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
जनरल डिब्बे सिर्फ` शुरू और अंत में ही क्यों होते हैं बीच में क्यों नही? 90% लोग नहीं जानते ये लॉजिक
Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट, जानें संभावित फीचर्स
Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी होगी खाली, जानें आसान स्टेप्स
कान में कनखजूरा` घुस जाए तो क्या करें? योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर
पथरी बनाकर शरीर` का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान