करनाल, 10 सितंबर . Haryana के करनाल के कुंजपुरा में 68 लाख रुपए के सरकारी गेहूं का गबन करने के आरोप में एक खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 2452 क्विंटल गेहूं बेचने का आरोप है, जिसके लिए उसने स्टॉक में कम वजन के बैग भरकर हेराफेरी की थी.
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने यह गबन अप्रैल और मई 2025 में खरीदे गए गेहूं के स्टॉक से किया. आरोप है कि जब शिकायत के आधार पर जांच की गई तो 50 किलो का बैग सिर्फ 25 किलो का निकला. इसके साथ ही कई बैग फटे हुए भी मिले, जिनसे गेहूं निकालकर बेच दिया गया था.
कुंजपुरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि 6 सितंबर को शिकायत मिली थी, मामला दर्ज कर आरोपी को Wednesday गिरफ्तार किया गया. आरोपी कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाला था.
उन्होंने बताया कि आरोपी गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिए उसमें पानी मिलाता था. कर्मचारियों ने जांच टीम को बताया कि डिलीवरी के समय वजन पूरा दिखाने के लिए गेहूं को पानी से भिगोया जाता था, ताकि चोरी पकड़ में न आए.
विक्रांत ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, जिससे मामले में आगे की जांच की जा सके. पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है.
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि एफएसओ की तरफ से प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने और उनकी कमेटी ने ही जांच करके रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद पुलिस ने First Information Report दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया. इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि टीम बनाकर इसकी जांच कराई जाएगी कि जो गेहूं का गबन हुआ है, वह कहां बेचा गया, कौन लिया और उसका क्या हुआ. जो भी लोग इसमें शामिल होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक-एक पहलू की विशेष रूप से जांच की जाएगी.
–
सार्थक/डीएससी
You may also like
केला से होगा यूरिक एसिड कम? जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स और खाने का बेस्ट टाइम
प्रेमानंद महाराज का हुआ निधन? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप!
इन सुपर सीड्स से घटाएँ बैड कोलेस्ट्रॉल — दिल रहेगा फिट और एनर्जी से भरपूर
Astrology: दिवाली के बाद बनेगा शक्तिशाली लक्ष्मी नारायण राजयोग, इन राशियों का शुरू हो जाएगा सुनहरा समय
क्या आप हैं किसी के लोन गारंटर, आपको चुकाना पड़ सकता है लोन, जानिए अपना नाम हटाने के तरीके