गांधीनगर, 3 नवंबर . केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Monday को कहा कि Gujarat में तीन सेमीकंडक्टर प्लांट्स में पायलट प्रोडक्शन शुरू हो चुका है.
Union Minister ने राज्य के Chief Minister भूपेन्द्र पटेल, उपChief Minister हर्ष संघवी और आईटी मंत्री अर्जुन मोढवाडिया के साथ Gujarat में विकसित हो रहे चारों सेमीकंडक्टर प्लांट्स की समीक्षा की.
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि चारों प्रोजेक्ट्स पर काम काफी तेजी से चल रहा है. कायन्स और सीजी के प्लांट में पायलट प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और अगले दो से तीन महीनों में उत्पादन में तेजी आने की उम्मीद है.
उन्होंने आगे कहा कि माइक्रोन के मिनी प्लांट में पायलट प्रोडक्शन पहले से ही जारी है और आगे उत्पादन में और बढ़त होने की संभावना है.
Union Minister के मुताबिक, धोलेरा में बन रहे फैब प्रोजेक्ट में भी काफी तेजी से काम चल रहा है. आने वाले समय में धोलेरा हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा हब बनेगा.
देश में कई सेमीकंडक्टर प्लांट्स का निर्माण हो रहा है. पहली मेड-इन-इंडिया 28-90 एनएम चिप जल्द बाजार में आने की संभावना है.
सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में छोटे नैनोमीटर (एनएम) का माप अधिक कॉम्पैक्ट ट्रांजिस्टर डिजाइन को दर्शाता है, जिससे निर्माताओं को एक ही चिप पर अधिक ट्रांजिस्टर फिट करने की सुविधा मिलती है. 28-90 एनएम चिप का उपयोग ऑटोमोटिव, दूरसंचार, बिजली और ट्रेनों में किया जाता है.
इससे पहले Saturday को Union Minister वैष्णव ने Odisha के भुवनेश्वर के इन्फो वैली में सिक्सेम प्राइवेट लिमिटेड के कंपाउंड सेमीकंडक्टर फैब और एटीएमपी फैसिलिटी के भूमि पूजन और ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लिया.
इस अवसर पर Union Minister ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युक्चरिंग छह गुना बढ़ी है, जबकि एक्सपोर्ट आठ गुना बढ़ा है. आज, इलेक्ट्रॉनिक्स India से सबसे अधिक निर्यात होने वाली वस्तुओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. इस सेमीकंडक्टर फैसिलिटी जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ Odisha जल्द ही इस ग्रोथ में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला राज्य बन जाएगा.
–
एबीएस/
You may also like

रेलवे मनाएगा स्टेशनों के शताब्दी समारोह : बीकानेर स्टेशन महोत्सव सात से

भारत की वर्ल्ड कप जीत से प्रेरणा : अवादा फ़ाउंडेशन बना सारथी

मुंबई में जल्द दौड़ेगी हाइटेक मोनोरेल, सीबीटीसी सिग्नलिंग परीक्षण से पहचानी गईं खामियां

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान

'100 साल के इंतजार के बाद लौट आई काल त्रिघोरी,' रिलीज हुआ अरबाज खान की हॉरर फिल्म का ट्रेलर




