कोरबा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran News). Chhattisgarh के सबसे बड़े मिनिमाता बांगो बांध (हसदेव बांगो बांध) का जलस्तर बढ़कर 358.11 मीटर पर स्थिर हो गया है. जलस्तर नियंत्रण के लिए बांध से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है. बीती रात 10:30 बजे गेट संख्या 4 और 8 की ऊंचाई को 50-50 सेमी और बढ़ा दिया गया.
वर्तमान स्थिति में, गेट संख्या 5 और 6 को 1.50 मीटर, गेट संख्या 4 और 8 को 1.00 मीटर, जबकि गेट संख्या 3 और 9 को 0.50 मीटर तक खोला गया है. इन सभी गेटों से कुल 34,988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा, पॉवर प्लांट हाइड्रेल से भी 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस तरह बांध से कुल 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में प्रवाहित हो रहा है.
इससे पहले गुरुवार सुबह 5:00 बजे जलस्तर नियंत्रण के लिए दो नए गेट (संख्या 3 और 9) खोले गए थे. पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ाने से पहले ही निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया था.
कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर गेटों को और खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
You may also like
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'
Vastu Tips : घर में आएगी खुशियां और बरसने लगेगा पैसा, बस ये 5 आसान वास्तु टिप्स आज़माएं
Durgapur rape case: ममता बनर्जी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- नारीत्व के नाम पर हैं कलंक
ग्रेटर नोएडा: पार्किंग को लकेर सोसायटी में फायरिंग, एक घायल, हिरासत में आरोपी
बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को लगा 440 वोल्ट का झटका, IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर लगे आरोप