भागलपुर, 8 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. BJP MP निशिकांत दुबे ने बिहार में एनडीए Government बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को Prime Minister मोदी पर भरोसा है. वह पिछले 11 सालों से इस देश के Prime Minister हैं.
BJP MP निशिकांत दुबे ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “बिहार की जनता Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार पर विश्वास कर रही है. इसी वजह से एनडीए की सत्ता में वापसी हो रही है. 14 नवंबर को महागठबंधन गायब होने वाला है. एनडीए की जो भी योजना है वह गरीबों के लिए है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से Chief Minister हैं. बिहार में लगातार सुधार हो रहा है. महिलाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है. इस Government में जनता की उन सभी सुविधाओं का ध्यान दिया जा रहा है जिनसे इनको इससे पहले वंचित रखा गया था. आने वाले समय में रोजगार के लिए और व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है.
BJP MP ने कहा कि बिहार में जो इस बार वोट प्रतिशत बढ़ा है, वह सबसे ज्यादा विकास और महिलाओं के लिए रोजगार देने से हुआ है. एनडीए पर लोगों को पूरा विश्वास है और उसे आगे भी कायम रखा जाएगा.
उन्होंने एसआईआर पर कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच पूरे सीमांचल में संघर्ष है कि बांग्लादेशी मतदाताओं का हितचिंतक कौन है और कौन उनके पक्ष की बात करने के लिए सबसे पहले आगे आता है. इसी वजह से इन नेताओं ने वक्फ और एसआईआर का मुद्दा उठाया है.
उन्होंने कहा कि इन लोगों को यह नहीं पता कि इस बारे में बिहार की जनता को पता चल गया है और वो लोग एनडीए के साथ आ गए हैं. जनता को अब इन पर विश्वास नहीं रह गया है, इसीलिए ये लोग महागठबंधन के बहकावे में नहीं आने वाले हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का Sunday को रोड शो होगा और इसके बाद विपक्ष का कोई अस्तित्व देखने को नहीं मिलने वाला है. एनडीए के प्रत्याशियों की रैलियों में दिख रही भीड़ से ही पता चल जाता है किसकी Government बनने वाली है.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला 9वीं की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

सीएसजेएमयू परिसर मंदिर में हुआ सुन्दरकाण्ड, विद्यार्थियों में दिखी भक्ति भावना मूल्यों के प्रति गहरी आस्था : कुलपति

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी




