क्वेटा (बलोचिस्तान), 20 अक्टूबर (Indias News). बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने Pakistan के बलोचिस्तान प्रांत में एक बार फिर बड़ा हमला किया है. बीएलए ने मस्तुंग, बलघतार और सोराब सहित चार स्थानों पर एक साथ हमले कर Pakistanी सेना के तीन अधिकारियों को मार गिराया और उनके हथियार लूट लिए. कई स्थानों पर भारी मशीनरी को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं, नेशनल पार्टी के विधायक के भाई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा, लेवी बल के कर्मियों ने Government के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
चार हमलों की जिम्मेदारी बीएलए ने ली
पश्तो भाषा के समाचार पोर्टल द बलोचिस्तान पोस्ट की 19 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार, बीएलए प्रवक्ता जैंद बलोच ने बताया कि संगठन के कमांडरों ने चार अलग-अलग अभियानों में Pakistanी सेना और उसके सहयोगियों पर हमला किया. इन हमलों में तीन सैन्य अधिकारी मारे गए, जबकि सोराब क्षेत्र में जवानों के हथियार छीन लिए गए. हालांकि, प्रवक्ता ने यह भी स्वीकार किया कि बीएलए के दो सदस्य भी इस मुठभेड़ में मारे गए.
उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को मस्तुंग क्षेत्र में बीएलए कमांडरों ने सेना की पैदल टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया. मस्तुंग के मारो क्षेत्र में एक कंपनी द्वारा बनाई जा रही सेना की चेकपोस्ट पर भी हमला कर भारी मशीनरी जला दी गई.
बलघतार और सोराब में विस्फोट और कब्जा
प्रवक्ता के अनुसार, हाल ही में बलघतार में कुर्की चौकी पर रिमोट कंट्रोल आईईडी से हमला किया गया, जिसमें एक सैन्य अधिकारी की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा, 16 अक्टूबर को सोराब के मिल शाहुराई क्षेत्र में लेवीज फोर्स की एक चौकी पर हमला कर हथियार छीन लिए गए. जैंद बलोच ने कहा कि बीएलए आमतौर पर लेवी पर हमला नहीं करती, लेकिन जो अधिकारी या जवान “जुल्म और जबरन वसूली” में शामिल हैं, उन्हें निशाना बनाया जाता है.
विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या
पंजगुर जिले के चिटकन क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने नेशनल पार्टी के नेता और बलोचिस्तान विधानसभा सदस्य मीर रहमत सालेह बलोच के भाई वलीद सालेह बलोच की गोली मारकर हत्या कर दी. Police के अनुसार, घटना 19 अक्टूबर की देर शाम उनके घर के पास हुई. मृतक वलीद, हाजी सालेह मोहम्मद के पुत्र और जिला अध्यक्ष मलिक सालेह बलोच के छोटे भाई थे. हमलावर घटना के बाद फरार हो गए.
लेवी बल का Government के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, बलोचिस्तान Government ने लेवी बल को Police में शामिल करने की अधिसूचना जारी की है. इसके विरोध में पूरे प्रांत में लेवी अधिकारी और जवान सड़कों पर उतर आए हैं. कलात में आयोजित विशाल रैली में लेवी अधिकारियों ने Government के फैसले को अस्वीकार करते हुए कहा कि यह बल 142 साल पुराना है और उसने प्रांत में शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अधिकारियों ने कहा कि अतीत में लेवी को Police में मिलाने का प्रयास विफल रहा था और अब Government वही गलती दोहरा रही है.
You may also like
अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने बस्तीवासियों को मिठाई और उपहार भेंटकर बांटीं दीपावली की खुशियां
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को दी भारी-भरकम टैरिफ की चेतावनी, हंगरी से की तुलना
लखनऊ : कोडीन कफ सिरप की अवैध बिक्री के मामले में फार्मा मालिक पर एफआईआर दर्ज
रेस्टोरेंट के मालिक विजय की हत्या का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल
चीन की जीडीपी इस साल की तीन तिमाही में सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़ी, चुनौती बरकरार